11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदूक भिड़ा पेट्रोल पंप से 33000 लूटे

पेट्रोल लिया फिर पिस्तौल के बल पर दिया घटना को अंजाम मसौढ़ी : मसौढी-पालीगंज मार्ग स्थित थाना से महज पौन किलोमीटर पश्चिम श्यामनगर के पास स्थित मां सुशीला फ्यूल सर्विस पेट्रोल पंप पर सोमवार की अल सुबह 33 हजार रुपये की लूट हो गयी और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. दो बाइक पर सवार […]

पेट्रोल लिया फिर पिस्तौल के बल पर दिया घटना को अंजाम
मसौढ़ी : मसौढी-पालीगंज मार्ग स्थित थाना से महज पौन किलोमीटर पश्चिम श्यामनगर के पास स्थित मां सुशीला फ्यूल सर्विस पेट्रोल पंप पर सोमवार की अल सुबह 33 हजार रुपये की लूट हो गयी और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने पंप पर मौजूद दो नोजलमैन को पिस्तौल के बल पर अपने कब्जे में ले न सिर्फ 33 हजार रुपये लूटे, बल्कि अपने साथ पंप से सीसीटीवी का सेटअप बॉक्स व एक रोटर और एक नोजल मैन की जैकेट भी लूट ले गए.
घटना को अंजाम देने से पूर्व अपराधियों ने अपनी बाइक में 260 रुपए का पेट्रोल भी डलवाया. अपराधियों के चले जाने के बाद नोजल मैन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों की पहचान हो गयी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है .
नोजल मैन अनिल कुमार ने बताया कि बीते रविवार की रात पेट्रोल पंप पर नोजल मैन ललन कुमार के साथ उसकी भी ड्यूटी थी.
सोमवार की अल सुबह करीब पौने पांच बजे गलमोछा लगाए बारी-बारी से दो बाइक पर सवार पांच लोग पंप पर आये और उन्होंने नोजल मैन ललन से कुल 260 रुपये का पेट्रोल अपनी बाइक में डलवाया. इसके बाद पांचों ने पिस्तौल निकाल लिया और धमकाते हुए ललन को अपने कब्जे में ले लिया. उसे लेकर पंप के कार्यालय में मौजूद अनिल कुमार के पास पहुंचे.
उन्होंने दोनों नोजल मैन से बिक्री का 33 हजार रुपए लूट लिया और फिर उनके साथ मारपीट कर उनसे पंप के लॉकर की चाबी मांगी. इसके बाद अपराधियों ने पंप कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को नोच दिया और वहां से कैमरे का एक रोटर, सीसीटीवी का सेट टॉप बॉक्‍स व अनिल का जैकेट ले निकल भागे. अनिल के मुताबिक पांचों की उम्र 25 से 30 वर्ष थी. अपराधियों के चले जाने के बाद नोजल मैन ने थाना
को सूचना दी.
थानाध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूर्व में थाना क्षेत्र स्थित एक अन्य पेट्रोल पंप पर लूट की घटना में शामिल अपराधियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है.
पटना : अपराधियों ने पटना के एनएच पर स्थित पेट्रोल पंप को निशाने पर ले रखा है. मसौढ़ी में एक बार से पेट्रोल पंप पर लूट की घटना घटित हुई है. खास बात यह है कि लूटेरों ने कई पेट्रोल पंप लूट की घटनाओं को अंजाम दिया और उसे रोकने में पुलिस विफल रही है.
इसके लिए कई दिशा-निर्देश वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने दिया था, लेकिन उस पर अमल नहीं किया, जिसका नतीजा था कि एक बार फिर से पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देने के साथ ही सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी अपने साथ ले जाने में लूटरे सफल हो गये. दनियावां में शुभकामना पेट्रोल पंप पर लूट की घटना में सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर को अपराधी नहीं ले जा पाये और उनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरा में आ गयी.
हालांकि उसमें अपराधियों की तस्वीर पूरी तरह स्पष्ट नहीं थी. इस साल दनियावां इलाके में मार्च माह में दो पेट्रोल पंप पर लूट की घटनाएं हुई. शुभकामना पेट्रोल पंप पर चार जनवरी व नौ मार्च को दो बार घटनाएं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें