Advertisement
हिरासत के विरोध में बिहार बाेर्ड कर्मियों का हंगामा अध्यक्ष ने 21 पर करायी एफआईआर, निलंबित
पटना: एमटीएस बहाली में कथित ठगी के मामले में तीन बोर्ड कर्मियों को हिरासत में लिये जाने का विरोध करते हुए बिहार बोर्ड के कर्मियों ने शनिवार को कार्य बहिष्कार किया. कर्मियों ने न सिर्फ दोनों कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी की, बल्कि पूरे दिन काम काज ठप रखा. वहीं बिहार बोर्ड प्रशासन ने […]
पटना: एमटीएस बहाली में कथित ठगी के मामले में तीन बोर्ड कर्मियों को हिरासत में लिये जाने का विरोध करते हुए बिहार बोर्ड के कर्मियों ने शनिवार को कार्य बहिष्कार किया. कर्मियों ने न सिर्फ दोनों कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी की, बल्कि पूरे दिन काम काज ठप रखा. वहीं बिहार बोर्ड प्रशासन ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए 21 कर्मियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. इन कर्मियों के खिलाफ न सिर्फ एफआईआर दर्ज करायी गयी, बल्कि उनको निलंबित करते हुए उन पर विभागीय कार्रवाई चलाने की अनुशंसा भी की गयी है.
कर्मचारियों के पास डेटा नहीं, फिर पूछताछ क्यों : संघ
कार्यालय परिसर में विरोध-प्रदर्शन के दौरान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि परीक्षा संबंधी कोई डेटा उनके पास नहीं रहता है. बावजूद कर्मचारियों से पूछताछ क्यों की जा रही है. हिरासत में लिये जाने से पूर्व किसी कर्मचारी यहां तक कि रामसकल, चंदन व दीपक को भी जानकारी नहीं थी. रामसकल ट्रेनिंग में थे, जहां सचिव को पुलिस के साथ भेज कर हिरासत में लिया गया और चंदन व दीपक को कार्यालय से.
कार्यालय नहीं आये अध्यक्ष, इंतजार करते रहे कर्मी
कर्मचारियों ने बताया कि कार्रवाई को लेकर वे अध्यक्ष से वार्ता करना चाहते हैं, लेकिन अध्यक्ष के अलावा कोई भी पदाधिकारी कार्यालय नहीं आये . उनका कहना था कि पदाधिकारियों से वार्ता के बाद कार्यालय का कामकाज सुचारू हो सकता था. इस दिन कोई सरकारी या सामूहिक छुट्टी भी नहीं है. बावजूद कोई पदाधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement