Advertisement
दनियावां में फायरिंग, दहशत
दनियावां : बुधवार की देर रात शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरई डीह गांव में नशे में धुत युवक ने जमीन विवाद में देशी कट्टे से अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. उसने गांव में कई राउंड गोलियां चलायीं. ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही शाहजहांपुर थानाध्यक्ष सतीश […]
दनियावां : बुधवार की देर रात शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरई डीह गांव में नशे में धुत युवक ने जमीन विवाद में देशी कट्टे से अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया.
उसने गांव में कई राउंड गोलियां चलायीं. ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही शाहजहांपुर थानाध्यक्ष सतीश कुमार और एएसआई शमशेर सिंह दल- बल के साथ एरई डीह गांव पहुंचे और गोलीबारी कर रहे पिंटू सिंह को ग्रामीणों के सहयोग से घेर कर दबोच लिया. उसके पास से एक देशी मस्केट(छोटा राइफल जैसा), एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया.
पुलिस को घटनास्थल से पांच थ्री फिफ्टनी का खोखा मिला. गिरफ्तार पिंटू सिंह का गांव में ही राजकुमार सिंह से जमीन विवाद चल रहा है, जिसको लेकर दोनों में वर्षों से तनाव व्याप्त था. पिंटू की पत्नी का कहना है कि देशी मस्केट गांव के एक व्यक्ति ने मेरे पति को फंसाने के लिए पुलिस को सुपुर्द किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement