Advertisement
बिहार : दो छात्राओं के साथ स्वीपर ने पहले भी की थी छेड़छाड़, नहीं हुई कार्रवाई
अभिभावकों ने निदेशक पर लगाया धमकाने का आरोप पटना/दानापुर : होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल के सामने गुरुवार की सुबह प्रदर्शन कर रहे कई अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि सफाईकर्मी रामजी प्रसाद द्वारा स्कूल की छात्राओं के साथ पहले भी दो बार छेड़छाड़ कर चुका है. यह इसकी तीसरी घटना है. इसको लेकर अभिभावकों ने […]
अभिभावकों ने निदेशक पर लगाया धमकाने का आरोप
पटना/दानापुर : होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल के सामने गुरुवार की सुबह प्रदर्शन कर रहे कई अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि सफाईकर्मी रामजी प्रसाद द्वारा स्कूल की छात्राओं के साथ पहले भी दो बार छेड़छाड़ कर चुका है. यह इसकी तीसरी घटना है. इसको लेकर अभिभावकों ने इसकी शिकायत स्कूल के प्राचार्य व निदेशक से भी की थी, परंतु मामले को रफा-दफा कर दिया गया था. स्कूल निदेशक ने अभिभावकों को धमकाया था कि मेरी पैरवी ऊपर तक है.
मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है. स्कूल निदेशक अपनी पैरवी की धौंस दिखा कर अभिभावकों का मुंह बंद कर देता था. अपनी लाइसेंसी हथियार का भय दिखा कर अभिभावकों को धमकाता था. इससे अभिभावक स्कूल निदेशक के रवैये से काफी क्षुब्ध थे.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्कूल के निदेशक व प्राचार्य पर आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने बताया कि कोई भी शिकायत करने पर स्कूल प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं करती है. अभिभावकों को धमकाया जाता था. थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर शांत करा कर हटाया गया है. स्कूल की सुरक्षा में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रामजी प्रसाद से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सीबीआई जांच की मांग की: गुरुवार की सुबह जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने स्कूल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्य सरकार से घटना की सीबीआई से जांच करने की मांग की है. एक एसआईटी गठित कर त्वरित जांच कराने की मांग की है. उन्होंने हंगामा व प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का समर्थन करते हुए कहा कि राज्य के कई स्कूल ऐसे खुल गये हैं, जहां पर बच्चों की सुरक्षा के साधन मौजूद नहीं है.
गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे से करीब साढ़े ग्यारह बजे तक स्कूल के मुख्य द्वार पर लोग हंगामा व प्रदर्शन करते रहे. दानापुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, शाहपुर थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव व खगौल थानाध्यक्ष संजय पांडेय समेत पुलिस बलों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, परंतु आक्रोशित लोग स्कूल को बंद कराने की मांग पर अड़े हुए थे. काफी प्रयास के बाद लोगों को शांत कराया गया.
राजधानी के स्कूलों पर सारे सर्कुलर बेअसर
पटना. दानापुर के होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा की बच्ची के साथ रेप के प्रयास जैसी घटना ने राजधानी के प्राइवेट स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़ा कर दिया है. सुरक्षा को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) स्कूलों को बार-बार सर्कुलर जारी करता रहा है. बावजूद समुचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं हो सकी है. स्कूलों में चतुर्थवर्गीय कर्मियों के लिए अलग टॉयलेट की व्यवस्था नहीं की गयी है, न ही टॉयलेट के पास या कॉरिडोर में कर्मी तैनात किये गये हैं.
सीबीएसई का सर्कुलर
सुरक्षा के लिए क्या-क्या जरूरी
-चालक, कंडक्टर समेत सफाई कर्मियों के लिए अलग टॉयलेट
-स्कूल भवन व परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त व ऑन रहना
-बच्चों के लिए बने टॉयलेट अथवा वाशरूम में ग्रिल लगा वेंटिलेटर
-टॉयलेट अथवा वाशरूम के पास आया या चतुर्थवर्गीय महिला कर्मियों की तैनाती
-फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट का समय से नवीकरण
-बच्चों को शुद्ध पेयजल के लिए आरओ प्लांट
-किसी तरह की अवांछित घटना हो, तो छुपाएं नहीं, बल्कि स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचना दें
-स्कूल भवन का जो कमरा अनुपयोगी हो, उसे बंद रखें, ताकि बच्चे वहां नहीं पहुंच सकें
-दिव्यांग बच्चों के लिए रैंप व स्पेशल टॉयलेट
साइकोमेट्रिक टेस्ट पर विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट व निर्णय अगले सप्ताह आने की संभावना है. इसके अलावा केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग (एमएचआरडी) की गाइडलाइन के अनुसार ही स्कूलों को सुरक्षा के समुचित इंतजाम करना है. बावजूद यदि किसी स्कूल में नियमों की अनदेखी होती है, तो कार्रवाई संभव है.
बाकी विभाग चुस्त, जिला प्रशासन सुस्त
पटना. बच्ची के साथ रेप की कोशिश होने के बाद भी जिला प्रशासन के अधिकारी डीएम के आदेश का इंतजार कर रहे हैं, जो अभी रविवार तक मिलने की उम्मीद नहीं है. क्योंकि जिलाधिकारी छुट्टी में हैं और बाकी अधिकारी स्कूल में सुरक्षा मानकों की जांच उसी वक्त करेंगे, जब डीएम उनको लिखित या मौखिक आदेश देंगे. तब तक स्कूल को कमियों को ठीक करने का मौका मिल जायेगा.
14 सितंबर को डीएम द्वारा दिये निर्देश को भूल गये अधिकारी: डीएम ने बैठक में कहा था कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. स्कूल से घर व घर से स्कूल तक बच्चों की पूरी जिम्मेदारी स्कूल की है.
होली क्रॉस स्कूल में होगी जांच, कार्रवाई संभव
पटना : रेप के प्रयास की घटना को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) गंभीर है. बोर्ड जल्द ही स्कूल से मामले में जवाब-तलब करेगा. साथ ही स्कूल में बोर्ड की टीम घटना की जांच करेगी. इस दौरान टीम स्कूल में सुरक्षा के मापदंडो को ध्यान में रखते हुए इंतजाम का जायजा भी लेगी. विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचना से आधार पर बोर्ड ने कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.
कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य : एसोसिएशन : बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की आपात बैठक में कहा गया कि कर्मियों की नियुक्ति में पुलिस वेरीफिकेशन को अनिवार्य किया जाना चाहिए.
दंडित किये जायेंगे स्कूल
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ हरपाल कौर ने बताया कि यह बच्चों के अधिकारों का हनन है. स्कूल में पूर्व में भी इस तरह की घटना की शिकायत मिली है. आयोग स्वयं स्कूल की जांच करेगा और स्कूल को दंडित करेगा.
होली क्रॉस की घटना पर रिपोर्ट तलब
दानापुर के होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल की दूसरी कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश के मामले ने तूल पकड़ लिया है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने डीएम को टीम गठित कर मामले की जांच 48 घंटे में पूरी करने के निर्देश दिये हैं. इस कमेटी की रिपोर्ट पर विभाग आगे की कार्रवाई करेगा.
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए शिक्षा विभाग अपर सचिव के अधीन एक कमिटी भी बनाने जा रहा है. यह कमिटी प्राइवेट स्कूलों में नामांकन से लेकर उसके अनुरूप सुविधाएं, पाठ्यक्रम से लेकर इनमें शामिल किताबों की जांच होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement