14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नायलॉन की रस्सी से ठेकेदार पिता ने मजदूरों के सामने ही घोंटा था अपनी बेटी पल्लवी का गला

दो लोगों ने एक हजार रुपये लेकर पुनपुन नदी में फेंकी लाश पटना : हत्या कर पुनपुन नदी में फेंकी गयी लाश की शिनाख्त पल्लवी कुमारी (20 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने इस हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के […]

दो लोगों ने एक हजार रुपये लेकर पुनपुन नदी में फेंकी लाश
पटना : हत्या कर पुनपुन नदी में फेंकी गयी लाश की शिनाख्त पल्लवी कुमारी (20 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने इस हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के झब्बूचक के रहनेवाले कमलेश बिंद और टुन्नू नट को गिरफ्तार किया है. ये वही शख्स हैं, जिन्होंने हत्या के बाद पल्लवी की लाश को नदी में उठा कर फेंक दिया था.
हत्या दोनों की आंखों के सामने हुई. पुलिस के सामने दोनों ने कबूल किया है कि एक दिसंबर की रात 9 बजे पल्लवी के पिता शिवशंकर अपने परिवार के चार सदस्यों के साथ पल्लवी को लेकर पुनपुन नदी पहुंचे थे. वहां पर पिता ने अपनी बेटी का गला, नायलाॅन की रस्सी से घोंट दिया. लड़की के कमर में पॉलीथिन में बालू भर कर बांध दिया. इसके बाद कमलेश और टुन्नू ने लाश को उठा कर नदी में फेंक दिया था.
शिवशंकर ने सिर्फ इसलिए अपनी बेटी की हत्या कर दी, क्योंकि उसका एक लड़के से प्रेम-संबंध था और कथित तौर पर वह गर्भवती थी. घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. सीधे तौर पर यह मामला ऑनर किलिंग का है. पुलिस ने कमलेश और टुन्नू को जेल भेज दिया है और शिवशंकर समेत अन्य चार की तलाश कर रही है. लाश फेंकने के एक-एक हजार रुपये दोनों को दिये गये थे.
इस ब्लाइंड केस के खुलासे तक झब्बू चक के एक शख्स ने पहुंचाया: पुलिस के लिए इस हत्याकांड का खुलासा करना आसान नहीं था. लेकिन झब्बूचक के ही रहने वाले एक शख्स ने एक दिसंबर की रात पुनपुन नदी के किनारे होने वाली इस पूरी वारदात को अपनी आंखों से देख लिया था. उसने कमलेश और टुन्नू को भी पहचान लिया था. लेकिन उसने शोर नहीं मचाया बल्कि सब कुछ जाकर दुल्हिन बाजार के थानेदार रणजीत कुमार को बता दिया.
इधर लड़की की हत्या के पांच दिन गुजर चुके थे, लेकिन लड़की के गुम होने की रिपोर्ट किसी थाने में दर्ज नहीं हुई थी. दुल्हिन बाजार में भी किसी ने शिकायत नहीं की. पर थानेदार ने मामले को गंभीरता से लिया और अपने एसडीपीओ मनोज कुमार पांडेय को सब कुछ बताया और लाश बरामद करने में जुट गये.
काफी तलाश के बाद छह दिसंबर को गोताखोरों की मदद से पुनपुन नदी से लड़की की लाश बरामद कर ली गयी.इसके बाद पुलिस ने कमलेश को उठाया. पूछताछ में उसने सारी बात कबूल की.
ठेकेदार होने के कारण शिवशंकर की कमलेश से थी जान-पहचान: जहानाबाद जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र के मोकर गांव के रहने वाले शिवशंकर पेशे से ठेकेदार हैं और झब्बूचक का रहने वाला कमलेश लेबरों का मेट है. शिवशंकर को जब लेबर की जरूरत होती थी, तो वह कमलेश से संपर्क करते थे.
इसी वजह से दोनों में जान-पहचान थी. कमलेश ने बताया कि शिवशंकर ने एक दिसंबर को फोन करके दो लेबर मांगे थे और कहा था उनकी बेटी मर गयी है और उसकी लाश को नदी में फेंकना है. इसके लिए एक हजार रुपये देंगे.
जिंदा लड़की को देख उड़ गये थे होश: शिवशंकर ने कहा था कि लाश को ठिकाने लगाना है. लेकिन जब वह सामने आया, तो जिंदा लड़की थी. जिसे देख कमलेश और टुन्नू के होश उड़ गये थे.
शिवशंकर ने बताया था कि एक लड़के से उसकी बेटी का अफेयर है और उसकी बेटी 8 महीने की प्रेग्नेंट है. इस कारण पूरे इलाके में उसकी बदनामी हो रही है. इसी वजह से उसने बेटी की हत्या की साजिश रची. उसके कहने पर गला दबा कर पल्लवी की हत्या कर दी गयी. इसके एवज में एक-एक हजार रुपये कमलेश बिंद और टुन्नू नट को दिये गये थे.
क्या कहते हैं एसएसपी: एसएसपी मनु महाराज के अनुसार यह मामला पूरी तरह से ऑनर किलिंग का है. लड़की के पिता और गाड़ी में आये बाकी के चार लोगों की तलाश जारी है. एसएसपी ने कहा कि इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.
पुलिस बना सकती है कमलेश और टुन्नू को सरकारी गवाह
पल्लवी की हत्या कमलेश और टुन्नू ने अपनी आंखों से देखी है. दोनों घटना के चश्मदीद गवाह हैं. दोनों का कहना है कि उन्होंने हत्या नहीं की है. सिर्फ लाश को उठा कर नदी में फेंका है. इसलिए अगर दोनों 164 के तहत यह बयान देते हैं कि शिवशंकर और उनके घर के लोगों ने ही पल्लवी की हत्या की है और उन्होंने देखा है, तो दोनों सरकारी गवाह बन जायेंगे और मुख्य आरोपितों को सजा भी हो जायेगी.
लड़की के पिता की तलाश जारी
यह मामला पूरी तरह से ऑनर किलिंग का है. लड़की के पिता और गाड़ी में आये बाकी के चार लोगों की तलाश जारी है. एसएसपी ने कहा कि इस मामले का खुलासा करनेवाली टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.
मनु महाराज, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें