Advertisement
बिहार : राज्य में नये सिरे से एसएसजी के गठन की कवायद हुई शुरू
पटना : राज्य सरकार ने सीएम, पूर्व सीएम समेत तमाम वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए एसएसजी (स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप) का गठन नये सिरे से करने का निर्णय लिया है. इसके लिए हाल ही में विधानमंडल से एक विशेष विधेयक ‘बिहार विशेष सुरक्षा दल (संशोधन)’ पास करवाया गया है. विधेयक को मंजूरी मिलते ही एसएसजी के […]
पटना : राज्य सरकार ने सीएम, पूर्व सीएम समेत तमाम वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए एसएसजी (स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप) का गठन नये सिरे से करने का निर्णय लिया है. इसके लिए हाल ही में विधानमंडल से एक विशेष विधेयक ‘बिहार विशेष सुरक्षा दल (संशोधन)’ पास करवाया गया है.
विधेयक को मंजूरी मिलते ही एसएसजी के गठन की कवायद तेज हो गयी है. इसमें चयन के लिए मानक बेहद कड़े के कारण ही सिपाही से इंस्पेक्टर रैंक के 1200 पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग की गयी, जिसमें 137 ही फिट पाये गये.
चरणबद्ध तरीके से होगी बहाली
ऐसे तो राज्य में गठित होने वाले इस एसएसजी में 531 नये पद स्वीकृत किये गये हैं, लेकिन इतने पदों को एक साथ भरना संभव नहीं हो पायेगा. इस वजह से चरणबद्ध तरीके से इनकी बहाली की जायेगी. फिलहाल दो चरण की बहाली पूरी होने के कुछ महीने बाद ही अन्य कर्मियों की भर्ती की जायेगी. वर्तमान में पुलिस मुख्यालय की यह योजना है कि इस यूनिट के लिए स्वीकृत कुल पदों से आधा पर
बहाली कुछ दिनों में कर ली जाये. शेष पदों को कुछ समय बाद भरा जायेगा.
एनएसजी में पहली बार वीवीआईपी सुरक्षा ट्रेनिंग
राज्य में वीवीआईपी की सुरक्षा में तैनात करने के लिए विशेष तौर पर तैयार की गयी एसएसजी यूनिट को पहली बार एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी ग्रुप) के मनेसर स्थित अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर में विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह पहली बार है जब यहां के जवानों को एनएसजी की विशेष ट्रेनिंग दिलायी जा रही है.
फिलहाल पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए एनएसजी के आईजी से खासतौर से बात भी की है, ताकि इन्हें ट्रेनिंग स्लॉट मिल जाये. सभी चयनित 137 पुलिस कर्मियों को कई अलग-अलग बैच में एनएसजी भेजकर ट्रेनिंग करवायी जायेगी. इन जवानों को वीवीआईपी सुरक्षा की विशेष रूप से ट्रेनिंग मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement