Advertisement
मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों के लिए जरूरी : सुनील
पटना : विश्व मृदा दिवस पर कृषि विभाग की ओर से मंगलवार को बामेती में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कृषि उत्पादन आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मिट्टी की जांच उसी तरह जरूरी है जैसे मानव शरीर के स्वास्थ्य की जांच जरूरी है.मिट्टी की जांच से उसमें मौजूद पोषक तत्वों […]
पटना : विश्व मृदा दिवस पर कृषि विभाग की ओर से मंगलवार को बामेती में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कृषि उत्पादन आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मिट्टी की जांच उसी तरह जरूरी है जैसे मानव शरीर के स्वास्थ्य की जांच जरूरी है.मिट्टी की जांच से उसमें मौजूद पोषक तत्वों की वास्तविक स्थिति का पता चलता है.
विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने किसानों एवं पदाधिकारियों को मृदा दिवस पर शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2016–17 में रिकॉर्ड खाद्यान्न एवं मक्का का उत्पादन हुआ है. सोनपुर मेला के क्रॉप सेमिनार के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि उस सेमिनार में बहुतायत किसानों द्वारा फसलों में लगने वाले रोग एवं कीट के बारे में प्रश्न पूछे गये.
मिट्टी की जांच निरंतर कराते रहनी चाहिए, क्योंकि पर्यावरण एवं खेत के स्वास्थ्य की सुरक्षा करते हुए खेती करने से हम आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ मिट्टी एवं जलवायु दे सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement