Advertisement
चेन पुलिंग की समस्या से परेशान हैं रेलयात्री
पटना : रेलमंडल की मुगलसराय-पटना, पटना-गया, पटना-बख्तियारपुर, पटना-झाझा आदि रेलखंडों पर रोजाना एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को चेन पुलिंग कर रोका जाता है, जिससे ट्रेनें विलंब होती हैं. असामाजिक तत्व चेन पुलिंग न करें, इसको लेकर आरपीएफ द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेलमंडल में सबसे अधिक […]
पटना : रेलमंडल की मुगलसराय-पटना, पटना-गया, पटना-बख्तियारपुर, पटना-झाझा आदि रेलखंडों पर रोजाना एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को चेन पुलिंग कर रोका जाता है, जिससे ट्रेनें विलंब होती हैं. असामाजिक तत्व चेन पुलिंग न करें, इसको लेकर आरपीएफ द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
इसके बावजूद पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेलमंडल में सबसे अधिक चेन पुलिंग की घटनाएं दर्ज की गयीं. स्थिति यह है कि पिछले एक माह में 67 मामले चेन पुलिंग के हुए, जिनमें 170 लोगों को चेन पुलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इन गिरफ्तार लोगों से जुर्माने की राशि वसूल कर छोड़ दी गयी.
नहीं थम रही है समस्या : गया से पटना आने वाली अमूमन पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों को मीठापुर गुमटी से पहले, मुगलसराय से पटना आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को सचिवालय हॉल्ट व जंक्शन आउटर के बीच और मोकामा से पटना आने वाली ट्रेनों को जगह-जगह चेन पुलिंग कर रोका जाता है. इससे रेल यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ता है. लेकिन, आरपीएफ द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है, जिससे धड़ल्ले से असामाजिक तत्व चेन पुलिंग करते हैं और ट्रेन से उतर चले जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement