11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

163 किमी सड़कों के निर्माण पर खर्च होंगे 4.47 अरब : नंदकिशोर यादव

पटना: पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि राज्य के नौ जिले में लगभग 163 किलोमीटर की दूरी तक सड़क निर्माण के लिए विभाग ने 44790 लाख रुपये की मंजूरी दी है. इनमें कई सड़कों का निर्माण नाबार्ड की मदद से किया जायेगा. यादव ने बताया कि प्रस्तावित पथ निर्माण में उत्तर और […]

पटना: पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि राज्य के नौ जिले में लगभग 163 किलोमीटर की दूरी तक सड़क निर्माण के लिए विभाग ने 44790 लाख रुपये की मंजूरी दी है. इनमें कई सड़कों का निर्माण नाबार्ड की मदद से किया जायेगा. यादव ने बताया कि प्रस्तावित पथ निर्माण में उत्तर और दक्षिण बिहार के जिले शामिल हैं. रोहतास जिले के डेहरी ऑनसोन में 48.12 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों की सूरत संवारी जायेगी. इसके तहत गंगौली-गोवर्द्धन रोड के लिए 976.16 लाख और निमियाडीह-छितौली रोड के लिए 3836.73 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है.

नालंदा जिले में पथ निर्माण की दो योजनाओं के लिए विभाग ने 8361.41 लाख की मंजूरी दी है. इसके तहत बिहारशरीफ में साइबा बेलछी मानपुर–कतरीसराय तक 12 किमी की दूरी वाले पथ निर्माण के लिए 4393.36 लाख और हिलसा–रेवटी–चिकसौरा–बंशी विघा रोड के लिए 3988.15 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. इस पथ की लम्बाई 11.49 किलोमीटर है.

औरंगाबाद जिले में सिन्हा कॉलेज मोड़ से रफीगंज रोड तक 21.60 किलोमीटर लम्बे पथ के लिए 4887.46 लाख रुपये की मंजूरी प्रदान की गयी है. यादव ने कहा कि मिथिलांचल में सड़कों के निर्माण के लिए 12941.10 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी है. इससे मिथिलांचल के तीन जिलों में 61.50 किलोमीटर सड़क का निर्माण प्रस्तावित है. योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए यादव ने बताया कि दरभंगा जिले में 4.11 किलोमीटर की दूरी वाले बथिया–नारायणपुर रोड के लिए 1057.70 लाख और जठमलपुर–हायाघाट–हथौड़ी पथ के लिए 4389.58 लाख रुपये की विभाग ने मंजूरी दी है. इस रोड की लंबाई लगभग 16.20 किलोमीटर है, खगड़िया जिले में खगड़िया– करूआ मोड़ –मरार के 20.50 किलोमीटर पथ के निर्माण के लिए 3918.94 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं.

सहरसा जिले में 10.69 किमी की दूरी वाले वलवा हाट–अंधरी–शकरी पहाड़पुर पूर्वी कोसी बांध वर्ल्ड बैंक रोड के लिए 3564.88 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है. गोपालगंज जिले में अंतरराज्यीय महत्व वाले भागीपट्टी–बनकटवा वाया कटैया रोड के लिए 2618.71 लाख, सीवान में राज्यपथ में अफराद से गोरियाकोठी की 14 किमी सड़क के लिए 3183.76 लाख और मुजफ्फरपुर जिले में औराई–रतवारा–भलुरा–कटाई 13.17 किलोमीटर की लम्बाई में पथ निर्माण के 5685.21 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है. जल्द ही इस पर काम शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें