13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश के मॉडल से सीख सकते हैं हम: आमिर सुबहानी

गृह रक्षा वाहिनी स्थापना दिवस पटना : मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय के विशेष पुलिस महानिदेशक (पुलिस सुधार) मैथिली शरण गुप्त ने शानदार प्रेजेंटेशन दिया. आपदा से निपटने और बेहतर प्रबंधन को लेकर सभी पहलुओं को इसमें शामिल किया गया था. इसको देखकर गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि मध्य प्रदेश के […]

गृह रक्षा वाहिनी स्थापना दिवस
पटना : मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय के विशेष पुलिस महानिदेशक (पुलिस सुधार) मैथिली शरण गुप्त ने शानदार प्रेजेंटेशन दिया. आपदा से निपटने और बेहतर प्रबंधन को लेकर सभी पहलुओं को इसमें शामिल किया गया था.
इसको देखकर गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि मध्य प्रदेश के मॉडल से हम सीख ले सकते हैं. दूसरे प्रदेशों में जो कुछ बेहतर हो रहा है, उसे देखकर हम अपने को और बेहतर कर सकते हैं. देवीय आपदाओं से बचाव में यह महत्वपूर्ण होता है. शुक्रवार को 71वां गृह रक्षा वाहिनी स्थापना दिवस समारोह सिंचाई भवन के पास अधिवेशन भवन में हुआ. मुख्य अतिथि गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि यह समारोह नयी आशा, नया परिवर्तन, नई उत्साह की निशानी है. होमगार्ड की क्षमताओं को और बढ़ाने की गुंजाइश है. प्रोत्साहित करने की जरूरत है.
इसमें की प्रतिभाओं को निखारना चाहिये. स्पेशन बटालियन डिजाइन करना चाहिये. प्रदेश सरकार स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स का गठन करने जा रही है. इसी तर्ज पर विभिन्न विषयों में बटालियन का गठन किया जा सकता है. ट्रैफिक मैनेजमेंट की तर्ज पर भी बटालियन को डेवलप किया जा सकता है. प्रधान सचिव ने सलाह दी कि होमगार्ड के विशेष जवानों को मौका मिलना चाहिये. जिलों के कार्यालयों में संसाधन होने चाहिये.
उनकी स्थिति बेहतर करनी चाहिये. अगले साल पर स्थापना दिवस पर एक सोविनियर का प्रकाश किया जा सकता है. उसमें विभाग से जुड़ी जानकारियां दी जा सकती हैं. जवानों के लेख प्रकाशित किये जा सकते हैं. इससे जवानों में नयी ऊर्जा का संचार होगा. जिला स्तर पर समारोह होने चाहिये. इसके लिये बजट का प्रावधान किया जाये.
प्रधान सचिव ने यह भी कहा कि इन सबके संदर्भ में डीजी से बात भी हुई है.पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक सुनील कुमार ने कहा कि मनोबल हमेशा ऊंचा रखना चाहिये. अपने को किसी से कम नहीं आंकना होगा. उन्होंने भागलपुर में हुए दंगे को याद किया. जगदीशपुर थाने में उस दौरान वह थे. अचानक दंगाइयों ने हमला बोला. सुनील कुमार ने बताया कि उस दौरान एक होमगार्ड के अनुभवी जवान ने मुझे सीख दी और कैसे मुकाबला करें बताया. संसाधनों को बेहतर करने पर भी जोर दिया. गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा के महानिदेशक पीएन राय सहित कई अन्य अधिकारियों ने भी विचार रखे. बिहार गृह रक्षा वाहिनी के उप महासमादेष्टा विनोद कुमार चौधरी ने सबका आभार जताया.
बॉक्स :
नहीं चेते तो ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चलना पड़ेगा : मैथिली शरण गुप्त
मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय के विशेष पुलिस महानिदेशक (पुलिस सुधार) मैथिली शरण गुप्त ने कहा कि जल्दी हम नहीं चेते तो ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चलना पड़ेगा. उन्होंने बाढ़ को लेकर कहा कि प्राकृतिक नदियों का हमने स्वरूप बदल दिया, इसलिये अब बाढ़ ज्यादा भयावह आती है.
वन कटान से लेकर गलत तरीके से शहरीकरण हो रहा है. यह सब ठीक नहीं है. दिल्ली की स्थिति सबके सामने है. आपदा प्रबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि रेस्पांस टाइम मायने रखता है.
इसके लिये स्थानीय स्तर पर लोगों को जोड़ा जाना चाहिये. हामेगार्ड भी इसी की एक कड़ी हैं. उन्होंने नेपाल में आये भूकंप का भी जिक्र किया. प्रेजेंटेशन के माध्यम से पूरा ब्योरा सहित समझाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें