13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले चुनाव में पता चल जायेगा लालू को: पासवान

पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने लालू प्रसाद को चुनौती देते हुए कहा है कि अगली बार उन्हें कितनी सीट आयेगी यह पता चल जायेगा. उन्होंने कहा कि साल 2015 में बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के पहले ही उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि यह सरकार ढाई साल से […]

पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने लालू प्रसाद को चुनौती देते हुए कहा है कि अगली बार उन्हें कितनी सीट आयेगी यह पता चल जायेगा. उन्होंने कहा कि साल 2015 में बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के पहले ही उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि यह सरकार ढाई साल से ज्यादा नहीं चलेगी. इस पर लालू प्रसाद ने उन्हें मौसमी वैज्ञानिक कह दिया था. वह भविष्यवाणी सच साबित हुई और यह सरकार दो साल भी नहीं चली. इसके कारण के बारे में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की छवि सुशासन की है, जबकि लालू प्रसाद की छवि भ्रष्टाचार की है. ऐसे में यह गठबंधन नहीं चल सकता था.
वे मंगलवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित लोजपा के 18वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने लालू प्रसाद के बारे में कहा कि वे घोटाला के केस लड़ने रांची जाते हैं. दिन भर कोर्ट का चक्कर लगाते हैं. उन्हें सोचना चाहिए कि पिछले चुनाव में राबड़ी और मीसा भारती क्यों हारीं. इसका कारण यह था कि वे जिस चेहरे पर चुनाव लड़ रही थीं जिन पर भ्रष्टाचार का आरोप है. उन्होंने लालू प्रसाद को नसीहत देते हुए कहा कि लड़के को ऐसा संस्कार नहीं दीजिए जिससे कि उसकी सोच खराब हो जाये. तेज प्रताप के बारे में उन्होंने कहा कि यदि वह आज नरेंद्र मोदी के बारे में कहते हैं कि खाल खींच लेंगे, तो किसी दिन आपको भी ऐसा ही कह सकते हैं.

उसे आपकी चिंता नहीं, केवल अपनी उपेक्षा की चिंता है.इस कार्यक्रम को सांसद चिराग पासवान, पार्टी के उपाध्यक्ष सांसद रामचंद्र पासवान, सांसद वीणा देवी, लोजपा महासचिव अब्दुल बारी, पूर्व सांसद सूरजभान, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री पशुपति कुमार पारस सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल और पार्टी प्रवक्ता अशरफ अंसारी मौजूद रहे.

लालू की सुरक्षा में कई बार हुई है कमी
लालू प्रसाद की सुरक्षा से एनएसजी को हटाने के बारे में कहा कि यह कोई नयी बात नहीं. इसके पहले उनकी सुरक्षा में भी कई बार कमी और बढ़ोतरी हुई है. एक बार उनके पास जेड प्लस सुरक्षा थी, तो कम कर जेड श्रेणी कर दी गयी थी. इस समय लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान की सुरक्षा में एक सिपाही है. इसलिए सुरक्षा को लेकर लालू प्रसाद को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय में एक स्क्रीनिंग कमेटी है जो सभी लोगों की सुरक्षा से संबंधित समीक्षा करती रहती है. वह आवश्यकतानुसार निर्णय लेती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें