11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुमत साबित करें, नहीं मिली आदेश की प्रति

हाईकोर्ट के आदेश पर सरना ने प्रधान व चरणजीत िसंह ने महासचिव का संभाला पद पटना सिटी : पटना उच्च न्यायालय में सुनवाई के बाद मंगलवार से तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी में सियासी हलचल बढ़ गयी है. उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में बुधवार को जहां प्रधान हरविंदर सिंह सरना […]

हाईकोर्ट के आदेश पर सरना ने प्रधान व चरणजीत िसंह ने महासचिव का संभाला पद
पटना सिटी : पटना उच्च न्यायालय में सुनवाई के बाद मंगलवार से तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी में सियासी हलचल बढ़ गयी है. उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में बुधवार को जहां प्रधान हरविंदर सिंह सरना व महासचिव चरणजीत सिंह ने अपना पदभार ग्रहण किया.
वहीं, दूसरी ओर मक्कड़ गुट के महासचिव सरजिंदर सिंह ने भी बुधवार को तख्त साहिब में आकर कामकाज देखा. महासचिव सरजिंदर सिंह का कहना है कि अभी तक पटना उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति नहीं मिली है. ऐसे में वो अपना कामकाज करेंगे. जब आदेश की प्रति मिलेगी, तब वो संख्या बल के हिसाब प्रधान हरविंदर सिंह सरना व महासचिव चरणजीत सिंह को बहुमत साबित करने के लिए कहेंगे.
प्रकाश पर्व के लिए छह करोड़ का बजट
पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बुधवार को पद संभालने वाले प्रधान हरविंदर सिंह सरना व महासचिव चरणजीत सिंह ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री गुरु महाराज का 351 वें प्रकाश पर्व के आयोजन व 350 वें प्रकाश पर्व के समापन के लिए छह करोड़ रुपये की बजट तय की गयी है. कमेटी का ध्येय प्रकाश पर्व को बेहतर ढंग से मनाना है.
इसके लिए सब कमेटी भी गठित कर दी गयी है. 13 दिसंबर से प्रभातफेरी से जयंती की शुरुआत हो जायेगी. 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह होगा. 23 दिसंबर को कीर्तन दरबार, 24 दिसंबर को नगर कीर्तन व 25 दिसंबर को प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह मनाया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में सदस्य भजन सिंह बालिया व महाराजा सिंह सोनू उपस्थित थे. प्रधान ने बताया कि शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन महेंद्र सिंह साहनी व उपाध्यक्ष आरएस जीत को बनाया गया है.
बताते चलें कि पंद्रह सदस्यीय प्रबंधक कमेटी में एक सदस्य के निधन के बाद 14 सदस्य रह गये हैं. ऐसे में मक्कड़ व सरना गुट में बहुमत का पलड़ा किस तरह होगा, यह तो आने वाला समय बतायेगा.
तीन पदधारकों ने कहा, हम हैं मक्कड़ के साथ
वहीं, कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा ने मक्कड़ गुट के महासचिव सरजिंदर सिंह की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित होकर कहा कि वे तीनों पदधारक मक्कड़ साहिब की कमेटी में हैं. महासचिव सरजिंदर सिंह का दावा है कि पंद्रह सदस्यीय प्रबंधक कमेटी में वर्तमान 14 सदस्य में तीनों पदधारकों को लेकर नौ सदस्य उनकी कमेटी में हैं. ऐसे में वे तख्त साहिब के संविधान के अनुसार संख्या बल में अधिक हैं.
महासचिव की मानें, तो संख्या बल के आधार पर उनकी कमेटी वैध है. इधर, दोनों कमेटी की सक्रियता से तख्त साहिब में भी कर्मियों व संगत में ऊहापोह की स्थिति बन गयी है. हालांिक, प्रधान सरना व महासचिव चरणजीत िसंह ने बुधवार की शाम प्रकाश पर्व की तैयारी को लेकर स्थानीय संगत के संग बैठक की.
तीनों पदधारक हमारे साथ : सरना
उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में कार्य संभाले प्रधान हरविंदर सिंह सरना व महासचिव चरणजीत सिंह ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि तीनों पदधारक वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा उनके साथ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें