Advertisement
साइकोमेट्रिक टेस्ट पर कमेटी जल्द सौंपेगी रिपोर्ट
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों में कर्मचारियों की साइकोमेट्रिक जांच संबंधी निर्देश पर फिलहाल कोई पहल शुरू नहीं हो सकी है. बल्कि कई स्कूलों ने इस जांच को लेकर बोर्ड के समक्ष आपत्ति जतायी है. इसे लेकर बोर्ड ने एक कमेटी का गठन किया है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट […]
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों में कर्मचारियों की साइकोमेट्रिक जांच संबंधी निर्देश पर फिलहाल कोई पहल शुरू नहीं हो सकी है. बल्कि कई स्कूलों ने इस जांच को लेकर बोर्ड के समक्ष आपत्ति जतायी है.
इसे लेकर बोर्ड ने एक कमेटी का गठन किया है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट अंतिम चरण में है. साथ ही राज्यों से भी स्कूलों सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट मांगी गयी है, जिसका इंतजार है.
रिपोर्ट में सुरक्षा संबंधी सभी बिंदुओं को भी शामिल किया गया है. रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड स्कूलों को नये दिशा-निर्देश जारी कर सकता है. इस संबंध में बोर्ड हाल ही में एक सर्कुलर भी जारी कर चुका है.
सुरक्षा व्यवस्था होगी दुरुस्त
स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बोर्ड ने गंभीरता दिखाते हुए कई कदम उठाते हुए स्कूलों को निर्देश दिये थे. इसी के तहत साइकोमेट्रिक जांच समेत सुरक्षा के अन्य बिंदुओं पर कमेटी व राज्यों से रिपोर्ट आने के बाद बोर्ड नये गाइडलाइन जारी कर सकता है. इसके साथ स्कूलों को दो माह का समय दिया जायेगा, ताकि वे समुचित सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर सकें. साइकोमेट्रिक टेस्ट कराने का निर्देश दिया जाने के बाद कई स्कूलों ने बोर्ड से स्पष्ट गाइडलाइन की मांग की थी. कहा था कि लंबे समय से स्कूल में कार्यरत शिक्षकों की साइकोमेट्रिक जांच कराना व्यावहारिक नहीं है.
– साइकोमेट्रिक टेस्ट समेत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी संभवत: जल्द रिपोर्ट सौंपेगी. उसका अध्ययन करने के बाद स्कूलों को दो माह का समय दिया जायेगा, ताकि वे गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर सकें.
-रमा शर्मा, पीआरओ, सीबीएसइ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement