Advertisement
मूल्यांकन पारिश्रमिक भुगतान के लिए जिलों से मांगा विवरण
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के पिछली परीक्षाओं के मूल्यांकन का उपयोगिता प्रमाण पत्र व परिश्रमिक का विवरण 15 दिनों के अंदर बोर्ड को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. ताकि बकाया का भुगतान किया जा सके. सोमवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के पिछली परीक्षाओं के मूल्यांकन का उपयोगिता प्रमाण पत्र व परिश्रमिक का विवरण 15 दिनों के अंदर बोर्ड को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. ताकि बकाया का भुगतान किया जा सके.
सोमवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर से मिल कर वार्त की. इस दौरान संघ की ओर से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के पंजीयन में आ रही परेशानी, पोर्ट नहीं खुलने तथा पिछली परीक्षाओं का पारिश्रमिक बकाया होने की जानकारी दी गयी. बताया गया कि पंजीयन की तिथि बढ़ा कर 25 नवंबर कर दी गयी है. साथ ही बकाया पारिश्रमिक भुगतान के लिए अध्यक्ष ने सभी जिलों को उपयोगिता प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement