Advertisement
बिहार : अधिवेशन में तेजस्वी की बढ़ेगी जिम्मेदारी
पटना : राजद की राष्ट्रीय परिषद सह खुला अधिवेशन मंगलवार को होगा. इस अधिवेशन से ही आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की दशा व दिशा तय की जायेगी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में आधिकारिक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा होगी. निर्धारित समय से एक साल पहले संगठन चुनाव कराने […]
पटना : राजद की राष्ट्रीय परिषद सह खुला अधिवेशन मंगलवार को होगा. इस अधिवेशन से ही आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की दशा व दिशा तय की जायेगी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में आधिकारिक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा होगी.
निर्धारित समय से एक साल पहले संगठन चुनाव कराने के पीछे यही मकसद है कि पार्टी को चुनाव मोड में लायाजाये. विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में चुनावी नेतृत्व करने की मांग उठने की पूरी संभावना है. कांग्रेस की कमान राहुल गांधी के पास जाने से इसकी संभावना बढ़ गयी है.
राजद की राष्ट्रीय परिषद की बैठक और खुला अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. वहीं, डॉ रामचंद्र पूर्वे ने अध्यक्ष बनने के बाद ही घोषित कर दिया था कि विधानसभा का चुनाव तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में लड़ा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement