11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक की हत्या कर लूट लिया ट्रैक्टर

मोकामा : अपराधियों ने चालक मुकेश कुमार (20 वर्ष) की ईंट-पत्थर से सिर कूच कर हत्या कर दी. वहीं, बालू लदा ट्राली व ट्रैक्टर लूट कर फरार हो गये. यह वारदात रविवार की अहले सुबह मोकामा थाना के चंदवारी मोहल्ले के पास हुई. मृतक घोसवरी प्रखंड के मालपुर निवासी स्व गुलाब यादव का पुत्र था. […]

मोकामा : अपराधियों ने चालक मुकेश कुमार (20 वर्ष) की ईंट-पत्थर से सिर कूच कर हत्या कर दी. वहीं, बालू लदा ट्राली व ट्रैक्टर लूट कर फरार हो गये. यह वारदात रविवार की अहले सुबह मोकामा थाना के चंदवारी मोहल्ले के पास हुई. मृतक घोसवरी प्रखंड के मालपुर निवासी स्व गुलाब यादव का पुत्र था.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुकेश सुबह के चार बजे अपने घर से ट्रैक्टर लेकर बालू बेचने निकला था. इस दौरान ट्रैक्टर लूटने के लिए अपराधियों ने उसे बंधक बना लिया. बाद में चंदवारी स्थित एक निर्माणाधीन मकान में उसे ले जाकर ईंट-पत्थर से सिर पर प्रहार कर मार डाला गया. उसके चीखने की आवाज सुन कर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले अपराधी फरार हो चुके थे. जब पुलिस पहुंची तो चालक की सांसें चल रही थीं. आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में प्रभारी थानेदार सुबोध कुमार ने बताया कि अज्ञात अपराधियों पर एफआईआर दर्ज हुई है. मृतक के भाई नीतीश कुमार का बयान दर्ज किया गया है. घटना के विभिन्न पहलुओं पर छानबीन की जा रही है.
मोबाइल से खुलेगा राज: पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक मोबाइल बरामद किया है. इससे इस वारदात से जुड़े अहम सुराग हाथ लग सकते हैं. फिलहाल पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. सूत्रों की मानें तो मोबाइल फोन को खंगाला जा रहा है. घटना में इलाके के लोगों की ही संलिप्तता सामने आ रही है.
देर शाम में हुई पहचान: मृतक की पहचान सोमवार की देर शाम मेंहुई. दरअसल चालक के दोपहर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. उन्होंने मोबाइल से बात कर संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला. काफी खोजबीन के बाद परिजन घोसवरी थाना पहुंचे. यहां पुलिस ने मोकामा थाना क्षेत्र में एक शव बरामद होने की सूचना दी. तब जाकर परिजन मोकामा थाने पहुंचे और शव की पहचान मुकेश कुमार के रूप में की.
युवक की हत्या की खबर से उसके घर में कोहराम मच गया. मुकेश अपना ट्रैक्टर चला कर मां के साथ भाइयों की भी जिम्मेदारी संभाल रहा था. बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही मां कालो देवी बेहोश हो गयी. वहीं, गांव के लोग दौड़ते- भागते मोकामा थाना पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश नवादा जिले से मोकामा बाईपास जीरो माईल के बीच ट्रैक्टर से बालू ढोने का काम करता था. उसकी हत्या साजिश के तहत की गयी है. सुबह में मोबाइल से बात कर उसे बुलाया गया था. हालांकि, मृतक के परिजन किसी से दुश्मनी से इन्कार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें