इस अवसर पर महावीर कैंसर संस्थान के निदेशक डाॅ बी सन्याल ने कहा कि संस्थान कैंसर मरीजों को सतत् अत्याधुनिक चिकित्सा का लाभ पहुंचाने के लिए तत्पर रहता है. उन्होंने कहा रक्त कैंसर एक जटिल बीमारी है. संस्थान इसकी चिकित्सा के लिए आधुनिक पद्धति की खोज में हमेशा रहता है. संस्थान की एसोसिएट निदेशक डॉ मनीषा सिंह ने कहा कि ल्युकीमिया और लिम्फोमा में बोनमैरो ट्रांसप्लांट से बेहतर चिकित्सा संभव है. महावीर कैंसर संस्थान बहुत जल्द अपना एक अत्याधुनिक सेटअप लगाने जा रहा है. नयी दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सक ने आश्वासन दिया है वे इस संस्थान को हमेशा अपनी सेवा देते रहेंगे.
Advertisement
राहत l कैंसर रोगियों को बहुत जल्द मिलेगा अत्याधुनिक सेटअप, गांठ में वृद्धि हो तो तुरंत चेक कराएं
फुलवारीशरीफ : रक्त कैंसर के रोगियों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि की एक वजह लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता का अभाव है. कैंसर रोग के चिकित्सा की पूरी जानकारी से आम लोगों को अवगत होना बेहद जरूरी है. महावीर कैंसर संस्थान ने इस विषय को लेकर जो सेमिनार का आयोजन किया है […]
फुलवारीशरीफ : रक्त कैंसर के रोगियों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि की एक वजह लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता का अभाव है. कैंसर रोग के चिकित्सा की पूरी जानकारी से आम लोगों को अवगत होना बेहद जरूरी है. महावीर कैंसर संस्थान ने इस विषय को लेकर जो सेमिनार का आयोजन किया है वह समय की पुकार है. संस्थान लगातार कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान चला रहा है. इस अभियान को हर क्षेत्र के लोगों को बढ़-चढ़ कर प्रसारित प्रचारित करने की जरूरत है.
उक्त विचार इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो डाॅ एनआर विश्वास ने महावीर कैंसर संस्थान में रखे. डाॅ विश्वास शनिवार को महावीर कैंसर संस्थान में रक्त कैंसर की अद्यतन जानकारी पर आयोजित सेमिनार के उद्घाटन भाषण के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इस सेमिनार से निकले निष्कर्ष और सुझाव का लाभ बिहार एवं उसके पड़ोसी राज्यों के रक्त कैंसर मरीजों को मिलेगा.
इस अवसर पर महावीर कैंसर संस्थान के निदेशक डाॅ बी सन्याल ने कहा कि संस्थान कैंसर मरीजों को सतत् अत्याधुनिक चिकित्सा का लाभ पहुंचाने के लिए तत्पर रहता है. उन्होंने कहा रक्त कैंसर एक जटिल बीमारी है. संस्थान इसकी चिकित्सा के लिए आधुनिक पद्धति की खोज में हमेशा रहता है. संस्थान की एसोसिएट निदेशक डॉ मनीषा सिंह ने कहा कि ल्युकीमिया और लिम्फोमा में बोनमैरो ट्रांसप्लांट से बेहतर चिकित्सा संभव है. महावीर कैंसर संस्थान बहुत जल्द अपना एक अत्याधुनिक सेटअप लगाने जा रहा है. नयी दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सक ने आश्वासन दिया है वे इस संस्थान को हमेशा अपनी सेवा देते रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement