Advertisement
रंगदारी मांगने की सूचना से परेशान रही पुलिस
मोकामा : सड़क निर्माण में रंगदारी मांगे जाने की सूचना से शुक्रवार को पुलिस परेशान रही. मामला घोसवरी थाना के गोसांईं गांव का है. दरअसल घोसवरी एनएच- 82 से मोकामा बाइपास एनएच- 31 को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क के जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है. पुलिस को सूचना मिली कि हथियार के साथ अपराधी कार्य स्थल […]
मोकामा : सड़क निर्माण में रंगदारी मांगे जाने की सूचना से शुक्रवार को पुलिस परेशान रही. मामला घोसवरी थाना के गोसांईं गांव का है. दरअसल घोसवरी एनएच- 82 से मोकामा बाइपास एनएच- 31 को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क के जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है. पुलिस को सूचना मिली कि हथियार के साथ अपराधी कार्य स्थल पर आ धमके हैं. वहीं, रंगदारी की मांग को लेकर सड़क निर्माण का काम जबरन बंद करा दिया है. सूचना मिलते ही घोसवरी पुलिस ने अविलंब घटनास्थल की ओर रुख किया. पुलिस के पहुंचने तक सड़क का काम बंद हो चुका था. बाद में पुलिस ने निर्माण एजेंसी से संपर्क कर मामले की छानबीन की, लेकिन निर्माण कार्य करा रहे मुंशी ने इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज किया. तब पुलिस ने सड़क निर्माण का काम दोबारा शुरू करा दिया.
इस संबंध में थानेदार विभूति भूषण ने बताया कि कार्यस्थल पर अपराधियों के जमावड़े की सूचना पर कार्रवाई की गयी, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement