पटना: वीडियोकॉन वॉलकैम ने पटना में एग्जीबिशन रोड स्थित होटल गार्गी ग्रैंड में अपने नये सीसीटीवी प्रोडक्ट्स की लांचिंग की. इस अवसर पर वीडियोकॉन वॉलकैम के जीएम सेल्स संजय उनियाल, रीजनल सेल्स हेड प्रवीण सिरोही व कंपनी के बिहार डिस्ट्रीब्यूटर एवं पटना ग्लोबल इंटरप्राइजेज के एसके सिंह ने संयुक्त रूप से सीसीटीवी प्रोडक्ट्स की लांचिंग की.
मीडिया को संबोधित करते हुए वीडियोकॉन वॉलकैम के जीएम सेल्स संजय उनियाल ने वीडियोकॉन वॉलकैम के वीडियो सर्वेक्षण उत्पादों के अपने रेंज के बारे में बताया. उन्होंने कहा की वीडियोकॉन वॉलकैम के सभी प्रोडक्ट्स आपके घर, ऑफिस एवं दुकान को बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करेंगे. यह ब्रांड खासकर रिटेल सेगमेंट के लिए पेशकश कर रहा है. जिसमें एएचडी कैमरा (एनालॉग हाई डेफिनिशन) और डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर), वीडियो डोर फोन, वायरलेस किट, कियुब कैम, कार कैम्स, एडवेंचर कैम जैसे विभिन्न कॉन्फिगरेशन और विनिर्देश शामिल हैं.
वहीं, अपने संबोधन में बिहार डिस्ट्रीब्यूटर एवं पटना ग्लोबल इंटरप्राइजेज के एसके सिंह ने कहा की ब्रांड ने हाल ही में अपने सीसीटीव समाधान की इको सीरीज श्रेणी के प्रक्षेपण की घोषणा की है. जिसमें एक चार चैनल डीवीआर और चार 1 एमपी कैमरा (2 इंडोर व 2आउटडोर) की कीमत 4990 प्लस टैक्स है. उन्होंने कहा की यह ब्रांड अपने कम कीमत और बेहतरीन सुविधाओं के कारण रिटेल जगत में काफी लोकप्रिय बन चुका है.