पटना : बेगूसराय सीट के टिकट बंटवारे के बाद रूठे भाकपा कार्यकताओं को मनाने के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को बेगूसराय में कैंप करना पड़ रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एस सुधाकर रेड्डी और अमरजीत कौर कई दिनों तक बेगूसराय के कार्यकर्ताओं से मिलते रहे. जदयू से इस सीट पर समझौता के बाद प्रत्याशी का विवाद में जिले के वरिष्ठ भाकपा नेता और पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने पार्टी से त्याग पत्र दे दिया था.
वर्तमान प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह को टिकट मिलने के विरोध में जिले के लगभग डेढ़ दर्जन अंचल पदाधिकारियों ने पार्टी से त्यागपत्र का एलान कर दिया. बड़ी संख्या में यहां के पार्टी कार्यकर्ता ने चुनाव कार्य में रूचि लेनी बंद कर दिया था. राजेंद्र प्रसाद सिंह के प्रत्याशी बनने के बाद मचे घमसान से निबटने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एस सुधाकर रेड्डी कई दिनों तक बेगूसराय में कैंप किये. इसका नतीजा निकला की शुत्रुघA प्रसाद सिंह राजेंद्र प्रसाद सिंह के समर्थन में प्रचार करने लगे.
बड़ी संख्या में रूठे कार्यकर्ता भी अब पार्टी के लिए काम करना शुरू कर दिये हैं. यह दावा पार्टी के पूर्व राज्य सचिव बद्री नारायण लाल ने किया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल सुधाकर रेड्डी बेगूसराय से लौट गये हैं, पर पार्टी के केंद्रीय नेता अमरजीत कौर अब भी बेगूसराय में कैंप किये हुए हैं. हालांकि बद्री नारायण लाल ने दावा किया है कि बेगूसराय में कार्यकर्ताओं के बीच कोई नाराजगी नहीं है.