पटना : राजधानी के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह और शाम में हल्की ठंड महसूस हो रही है. वहीं, रात के तापमान में भी गिरावट आयी है. पटना का तापमान 17.9 डिग्री तक पहुंच गया है. हालांकि, दिन में धूप खिले होने से लोगों को मौसम खुशनुमा लगा.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पटना का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री, गया 30.1 डिग्री, भागलपुर 31.8 डिग्री व भागलपुर 32.0 डिग्री रहा. वहीं विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि दस नवंबर से पटना में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. इसके बाद 13 नवंबर से ठंड बढ़ने लगेगी. साथ ही कोहरा और धूंध भी छायेगा.