14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरवरी में फाइनल होगा स्वच्छता सर्वेक्षण, जुटेगा डोर-टू-डोर का नंबर, इसलिए नहीं हट रही कंपनी

बुधवार को एजेंसी के साथ नगर आयुक्त ने की तीनों अंचलों में बैठक पटना : शहर में हो रही डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की योजना में नगर निगम व एजेंसी के बीच कुश्ती चल रही है. दोनों एजेंसियां सभी 55 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का काम 50 फीसदी भी पूरा नहीं कर पा रही हैं. […]

बुधवार को एजेंसी के साथ नगर आयुक्त ने की तीनों अंचलों में बैठक
पटना : शहर में हो रही डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की योजना में नगर निगम व एजेंसी के बीच कुश्ती चल रही है. दोनों एजेंसियां सभी 55 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का काम 50 फीसदी भी पूरा नहीं कर पा रही हैं. बीते कई माह से काम में लापरवाही बरती जा रही है.एजेंसियों का तर्क है कि लोग पैसा नहीं दे रहे हैं. इस कारण आर्थिक नुकसान के साथ काम नहीं किया जा रहा है.
वहीं नगर निगम एजेंसी को पैसा देने व कार्रवाई करने के बदले सिर्फ बैठक कर वार्निंग दे रहा है. कुल मिला कर निगम की मंशा है कि सिर्फ योजनाओं में डोर-टू-डोर चलती रहे, भले ही लोगों को इसका लाभ मिले या न मिले. असल में एक बार फिर फरवरी माह में केंद्र की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण होने वाला है. इसमें पटना नगर निगम को भाग लेना है. इसमें डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन योजना का नंबर भी जुटेगा. इस कारण निगम न तो एजेंसी को हटा रहा है और न एजेंसी को पैसा दे रहा है.
दूसरी एजेंसी को नहीं दिया जा रहा है पैसा : नगर निगम एक एजेंसी को पैसा दे रही है, जबकि नूतन राजधानी अंचल में काम करनेवाली एजेंसी को निगम की ओर से पैसा नहीं दिया जा रहा है.
बुधवार की बैठक में कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बेहतर काम करिए. लोगों के सहयोग से काम सफल होगा. एजेंसी के प्रतिनिधि ने कहा कि जब कार्यपालक पदाधिकारी से पैसा देने की बात कही गयी, तो कार्यपालक अभियंता दूसरा काम बता कर निकल गये. एजेंसी के आरके रंजन ने बताया कि निगम को फिर एक बार पत्र लिख कर निविदा शर्त के अनुसार पैसा देने के लिए कहा गया है.
बैठक के बाद, अब पार्षद करेंगे मॉनीटरिंग
बुधवार को कंकड़बाग व बांकीपुर अंचल में नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने निश्का के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में एजेंसी को काम सुधारने एवं और अधिक माॅनीटरिंग करने का निर्देश दिया गया. एजेंसी के लोगों के साथ निगम के अधिकारियों को सहयोग करने व संसाधन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया. निश्को को नगर निगम की ओर से भी नियमित पैसा दिया जा रहा है.
पार्षदों के आरोप के बाद निगम अधिकारियों ने पार्षदों को भी एजेंसी की बैठक में बुलाया था. बैठक में तय हुआ कि एजेंसी के काम की मॉनीटरिंग की जाये और कमी होने पर उसमें सुधार किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें