11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के समर्थन में देश की जनता : पारस

पटना : लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस ने नोटबंदी के एक वर्ष पूरा होने के मौके पर कहा कि देश की जनता काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं नोटबंदी के समर्थन में मजबूत इरादों एवं संकल्पों के साथ एकजुट है. बुधवार को लोजपा प्रदेश […]

पटना : लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस ने नोटबंदी के एक वर्ष पूरा होने के मौके पर कहा कि देश की जनता काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं नोटबंदी के समर्थन में मजबूत इरादों एवं संकल्पों के साथ एकजुट है.
बुधवार को लोजपा प्रदेश कार्यालय में कालाधन के विरोध एवं नोटबंदी के समर्थन में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पारस ने कहा कि उज्जवल भारत और समृद्ध भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लिये गये इस फैसले से काला धन के रूप में अकूत धन एवं बेनामी संपत्तियां अर्जित करने वालों को गहरा अघात एवं सदमा पहुंचा है. उन्होंने कहा कि इसलिए ऐसी पार्टियां संगठित होकरनोटबंदी का विरोध कर रही है. पारस ने कहा कि एक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री के द्वारा लिये गये इस फैसले से देश की अर्थव्यवस्था में बड़ी पारदर्शिता आयी है. काला धन को खपाने का एक बड़ा माध्यम हवाला कारोबार पर बड़ा प्रहार हुआ है.आतंकवाद का कमर टूटा है आतंकवाद फंडिग पर रोक लगी है.
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव डॉ सत्यानंद शर्मा, लोजपा विधायक दल नेता राजू तिवारी, डा शहनवाज अहमद कैफी, ललन पासवान, श्रवण कुमार अग्रवाल, विष्णु पासवान, राजेंद्र विश्वकर्मा, दिनानाथ क्रांती, अनन्त कुमार गुप्ता, सौलत राही, रणजीत पासवान, आनन्द शंकर, शक्ति पासवान, आशीष कुशवाहा, कुंदन पासवान सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें