Advertisement
बिहार : सृजन घोटाले में पहली चार्जशीट सीबीआई ने कोर्ट में दाखिल की
पटना : भागलपुर के बहुचर्चित सृजन घोटाले में सीबीआई ने पहला आरोपपत्र बुधवार को दायर कर दिया. सीबीआई की विशेष मजिस्ट्रेट गायत्री कुमारी की अदालत में सीबीआई ने नौ लोगों को इस घोटाले में दोषी पाया है. गिरफ्तारी के 90 दिन पूरे होने के पहले सीबीआई ने आरोपपत्र दायर किया है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक […]
पटना : भागलपुर के बहुचर्चित सृजन घोटाले में सीबीआई ने पहला आरोपपत्र बुधवार को दायर कर दिया. सीबीआई की विशेष मजिस्ट्रेट गायत्री कुमारी की अदालत में सीबीआई ने नौ लोगों को इस घोटाले में दोषी पाया है. गिरफ्तारी के 90 दिन पूरे होने के पहले सीबीआई ने आरोपपत्र दायर किया है.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सृजन मामले में दर्ज अन्य नौ मामलों में भी एक से दो दिनों के भीतर आरोपपत्र दायर कर दिया जायेगा. आरसी 500/17 मामले में जिन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया गया है, उनमें राकेश कुमार, सतीश कुमार झा, अजय कुमार पांडेय, प्रेम कुमार, वंशीधर झा, अरुण कुमार सिंह, अतुल रमण और सरिता झा के नाम हैं.
अब तक सृजन घोटाले की रकम एक हजार करोड़ को पार कर गयी है. राज्य सरकार के अनुरोध पर सीबीआई इस मामले की तहकीकात कर रही है. सीबीआई ने कुल 10 प्राथमिकियां दर्ज की हैं. करीब 19 आरोपित जेल में बंद हैं, जिनसे सीबीआई रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement