Advertisement
पटना : जमीन से भी अधिक आसमान से खूबसूरत दिखेगी नयी टर्मिनल बिल्डिंग
पटना : सोमवार को बीआइए सभागार में बिहार इंड्रस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों के सामने एयरपोर्ट के निदेशक आरएस लाहौरिया ने प्रस्तावित नये टर्मिनल भवन का पीपीटी प्रस्तुत किया. इसमें विस्तार के साथ नये टर्मिनल भवन की खासियत को बताया गया. साथ ही, पटना एयरपोर्ट के विभिन्न समस्याओं का जिक्र करते हुए नये टर्मिनल भवन में […]
पटना : सोमवार को बीआइए सभागार में बिहार इंड्रस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों के सामने एयरपोर्ट के निदेशक आरएस लाहौरिया ने प्रस्तावित नये टर्मिनल भवन का पीपीटी प्रस्तुत किया.
इसमें विस्तार के साथ नये टर्मिनल भवन की खासियत को बताया गया. साथ ही, पटना एयरपोर्ट के विभिन्न समस्याओं का जिक्र करते हुए नये टर्मिनल भवन में उसके निदान के लिए किए जाने वाले उपायों की भी चर्चा की गई. मौके पर मौजूद बिहार इंड्रस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केसरी ने पटना एयरपोर्ट के नवनिर्माण पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि यदि प्रोजेक्ट तयशुदा समय में पूरा हो जायेगा तो उन्हें और भी अधिक खुशी होगी. इस अवसर पर बीआइए के अनेक वरीय सदस्य मौजूद थे.
– टर्मिनल भवन के ले आउट को तैयार करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि यह सड़क मार्ग से होकर आने-जाने वाले लोगों के साथ साथ ऊपर आसमान से भी खूबसूरत और भव्य दिखे.
डिपार्चर हाॅल से दिखेंगे लैंड और टेकऑफ होते
विमान : डिपार्चर का विशाल हाॅल इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वहां बैठै यात्रियों को लैंड और टेकऑफ होते विमान दिखेंगे . भवन इंटीग्रेटेड होगा, जहां इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए अलग अराइवल, डिपार्चर और इमीग्रेशन की व्यवस्था होगी.
लगेंगे सदाबहार पेड़ : बगीचे के निर्माण में भी मिथिला पेंटिंग के डिजाइन और लोक प्रचलित पैटर्न का इस्तेमाल किया जायेगा. इसमें साल भर हरे भरे रहने वाले पौधे लगाने का निर्णय हुआ है.
सामने अशोक स्तंभ और पीछे लहरायेगा तिरंगा
टर्मिनल भवन के ठीक सामने वैशाली के अशोक स्तंभ की प्रतिकृति लगी होगी ओर उसके पीछे तिरंगा झंडा लहरायेगा.
– दूर से ही दिखेगा दोमंजिला भवन: दो मंजिले भवन का निर्माण इस तरह किया जायेगा कि यह दूर से ही उठा हुआ दिखेगा. सामने शेखपुरा मोड़ से ही इसकी खूबसूरती दिखने लगेगी. भीतर प्रवेश के लिए आलीशान सड़क होगी.
मिथिला पेंटिंग होगा बेहतरीन प्रयोग
भवन की सीलिंग के निर्माण में मिथिला पेंटिंग के एक से बढ़ कर एक बेहतरीन नमूनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. दीवालों के डेकोरेशन में भी इसका इस्तेमाल किया जायेगा और कलाकारों से इसकी वीथियों पर पेंट कराया जायेगा.
हवाई सेवा शुरू हाे : बीआईए
बीआईए के इंफ्रास्ट्रक्चर सब कमेटी के अध्यक्ष एकेपी सिन्हा ने मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, रक्सौल जैसे शहरों में स्थित हवाई अड्डे को पुनर्जीवित करने की मांग की.
– नालंदा के क्वेरी पैटर्न बनेगी टर्मिनल की छत: टर्मिनल की छत क्वेरी पैर्टन पर बनाई जा रही है. आसमान से देखने पर स्ट्रक्चर नालंदा के खंडहरों की याद दिलायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement