Advertisement
बिहार : पटरी पर लौटी निखिल-सुरभि की बेपटरी हुई प्रेम कहानी, प्रेमी युगल ने रचायी शादी
विवाह निबंधन कार्यालय में प्रेमी युगल ने रचायी शादी पटना : राजधानी के चर्चित निखिल प्रियदर्शी-सुरभि प्रेम प्रसंग में सोमवार को नया मोड़ आया. इस प्रेमी युगल ने जिला विवाह निबंधन कार्यालय शादी रचा ली. इस दौरान साक्षी के रूप में निखिल के पिता कृष्ण बिहारी प्रसाद व सुरभि के पिता संजीव कुमार उर्फ टोनी […]
विवाह निबंधन कार्यालय में प्रेमी युगल ने रचायी शादी
पटना : राजधानी के चर्चित निखिल प्रियदर्शी-सुरभि प्रेम प्रसंग में सोमवार को नया मोड़ आया. इस प्रेमी युगल ने जिला विवाह निबंधन कार्यालय शादी रचा ली. इस दौरान साक्षी के रूप में निखिल के पिता कृष्ण बिहारी प्रसाद व सुरभि के पिता संजीव कुमार उर्फ टोनी व मां उपस्थित थीं.
पूर्व में सुरभि ने एससी-एसटी थाना में शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था. मामले में निखिल प्रियदर्शी समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था. गिरफ्तारी के बाद निखिल ने जेल से ही सुरभि से बात कर उससे शादी करने की स्वीकारोक्ति दी थी. उसके बाद उसे जमानत मिली. वायदे के मुताबिक निखिल व सुरभि दोपहर करीब 3:00 बजे कार्यालय पहुंचे. वहां निबंधक के समक्ष निखिल ने सुरभि के साथ कानूनन शादी रचायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement