Advertisement
राजस्थान से मुक्त होकर पहुंची किशोरी, खुलेंगे कई राज
राजस्थान गयी पुलिस टीम लौटी खुल सकते हैं कई और रहस्य पटना सिटी : मानव तस्करी से जुड़े मामले में समझदारी से वापस घर लौटी नाबालिग किशोरी की बड़ी बहन 15 वर्षीया किशोरी को अगमकुआं थाना पुलिस मानव तस्करों से राजस्थान से मुक्त करा कर ले आयी है. दारोगा मुन्ना वर्मा की अगुआई में राजस्थान […]
राजस्थान गयी पुलिस टीम लौटी खुल सकते हैं कई और रहस्य
पटना सिटी : मानव तस्करी से जुड़े मामले में समझदारी से वापस घर लौटी नाबालिग किशोरी की बड़ी बहन 15 वर्षीया किशोरी को अगमकुआं थाना पुलिस मानव तस्करों से राजस्थान से मुक्त करा कर ले आयी है. दारोगा मुन्ना वर्मा की अगुआई में राजस्थान गयी पुलिस टीम ने दो दिनों की मशक्कत के बाद नाबालिग को मुक्त कराया.
प्रभारी थानाध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि वापस लौटी किशोरी के बयान से कुछ और रहस्य खुलेंगे.फिलहाल पुलिस टीम मामले में और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताते चलें कि अगमकुआं थाना क्षेत्र से छोटी पहाड़ी मुहल्ला से बीते 19 सितंबर से लापता दो नाबालिग बहनों की राजस्थान में अधेड़ से शादी कराने के लिए तीन लाख रुपये में बुआ की ओर से बहला-फुसला बेचा दिया गया था. इस संबंध में छोटी पहाड़ी मुहल्ला निवासी मां ओली कुवंर ने मामला दर्ज कराया था. प्राथमिकी में 15 वर्षीय व 13 वर्षीय दो नाबालिग बेटियों को रिश्ते में लगने वाली बुआ चंदेश्वरी देवी द्वारा बहला-फुसला कर अधेड़ से शादी कराने के लिए तीन लाख रुपये मे बेच देने का आरोप लगाया गया था.
इसी बीच नाबालिग अपने पति लक्ष्मी नारायण को विश्वास में ले मां की तबीयत अधिक खराब होने का बहाना पति व उसके दोस्त अनिल के साथ घर आ गयी.
जहां अगमकुआं पुलिस ने पति लक्ष्मी नारायण व दोस्त अनिल शर्मा के साथ बुआ चंदेश्वरी देवी, बड़ी पहाड़ी की छठिया देवी,पूजा देवी व सीमा देवी को गिरफ्तार कर गुत्थी सुलझायी. उसी दिन पुलिस की टीम पंद्रह वर्षीय नाबालिग बरामदगी के लिए दारोगा मुन्ना वर्मा के नेतृत्व में राजस्थान गयी थी, जो नाबालिग किशोरी को साथ लेकर आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement