Advertisement
बिहार : ट्विन एयरपोर्ट भी नहीं कर सकेंगे जरूरत पूरी
खबर : 70 लाख होगी एयरपोर्ट की संयुक्त यात्री क्षमता, पर पांच वर्ष बाद जरूरत होगी उससे अधिक पटना : चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम पांच महीनों (अप्रैल से अगस्त 2017) में 12,18,216 यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट से अलग अलग जगहों की यात्रा की जबकि पिछले वर्ष इस अवधि (अप्रैल-अगस्त 2016) में केवल 7,89,223 यात्री […]
खबर : 70 लाख होगी एयरपोर्ट की संयुक्त यात्री क्षमता, पर पांच वर्ष बाद जरूरत होगी उससे अधिक
पटना : चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम पांच महीनों (अप्रैल से अगस्त 2017) में 12,18,216 यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट से अलग अलग जगहों की यात्रा की जबकि पिछले वर्ष इस अवधि (अप्रैल-अगस्त 2016) में केवल 7,89,223 यात्री आये गये थे.
इसप्रकार यात्रियों की संख्या में 54.35 फीसदी (4,28,993) की वृद्धि हुई, जो देश के अन्य बड़े एयरपोर्ट(15 से 20 फीसदी) की तुलना में यह तीन गुना से भी अधिक है. बीते 10 वर्षों(अप्रैल 2007- मार्च 2017) के आंकड़े को देखें तो पटना के एयर ट्रैफिक की आैसत वृद्धि दर 33 फीसदी रही है. अन्य बड़े एयरपोर्ट की तुलना में यह भी लगभग दोगुनी है.
पटना एयरपोर्ट के वर्तमान टर्मिनल भवन की सालाना क्षमता पांच लाख यात्रियों की है जबकि नव स्वीकृत टर्मिनल भवन इससे नौ गुना बड़ा होगा, जिसकी सालाना क्षमता 45 लाख यात्रियों की होगी. बिहटा एयरपोर्ट के सालाना क्षमता 25 लाख यात्री है और दोनों की संयुक्त क्षमता 70 लाख यात्री होगी. तेज वृद्धि दर से अगले पांच-सात वर्षों के भीतर ये दोनों ट्विन एयरपोर्ट मिल कर भी शहर की जरूरत पूरी नहीं कर सकेंगेे . पिछले वित्तीय वर्ष में 21,12000 यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट से यात्रा की. 54 फीसदी के अति उच्च विकास दर को अपवाद मानते हुए छोड़ दें और 33 फीसदी सालाना के सतत विकास दर से गणना करें तो पटना एयरपोर्ट के यात्रियों की संख्या अप्रैल 2022 तक बढ़ कर 87.89 लाख हो जायेगी.
पांच वर्षों के भीतर ही पटना और बिहटा एयरपोर्ट पर क्षमता से अधिक हो जायेगा लोड
अब तक का ट्रेंड जारी रहा तो पांच वर्षों के भीतर ही पटना व बिहटा दोनों एयरपोर्ट पर स्थापित क्षमता से अधिक लोड हो जायेगा. मंदी या किसी अन्य वजह से एक-दो वर्ष वृद्धि दर सामान्य से बहुत कम भी रही तो भी छह-सात वर्षों बाद एयर पैसेंजर लोड इतना बढ़ जायेगा कि दोनों एयरपोर्ट मिल कर भी जरूरत पूरी नहीं कर सकेंगे .
2021 में पटना टर्मिनल भवन पूरा होगा
पिछले दिनों सीएम और राज्य सरकार के वरीय अधिकारियों के सामने एआइअाइ के अधिकारियों और कंसल्टेंट द्वारा प्रस्तुत कार्ययोजना के अनुसार अप्रैल, 2018 में पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का निर्माण शुरू होगा और अप्रैल, 2021 तक निर्माण पूरा होगा. बिहटा एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का निर्माण अप्रैल, 2019 से शुरू होगा और अप्रैल, 2023 तक निर्माण पूरा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement