14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : अब कचरा चुनने वाला रोहित भी जायेगा स्कूल

कार्यपालक पदािधकारी ने उठाया पढ़ाई का िजम्मा बख्तियारपुर : कचरा चुन कर खुद का और परिवार का भरण-पोषण करने वाले महादलित बालक की पढ़ाई का जिम्मा उठा नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी श्रीश चौहान ने मिसाल पेश की है. ऐसा एक राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता के पहल पर की गयी है. जानकारी के अनुसार जदयू […]

कार्यपालक पदािधकारी ने उठाया पढ़ाई का िजम्मा
बख्तियारपुर : कचरा चुन कर खुद का और परिवार का भरण-पोषण करने वाले महादलित बालक की पढ़ाई का जिम्मा उठा नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी श्रीश चौहान ने मिसाल पेश की है.
ऐसा एक राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता के पहल पर की गयी है. जानकारी के अनुसार जदयू नेता और सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत कुमार की नजर रेलवे लाइन के बगल में कचरा चुन रहे नया टोला माधोपुर मोहल्ले के रामबली मल्लिक के पुत्र रोहित कुमार (12 वर्ष) पर पड़ी. पढ़ने और खेलने के उम्र में बच्चे को कचरा चुनते देख वे मर्माहत हो उठे.
उन्होंने उक्त बच्चे को बुला कर पूछा की तुम पढ़ते क्यों नहीं हो? इस पर बालक रुआंसा हो बोला की मैं पढ़ना चाहता हूं, लेकिन मेरे माता-पिता मेरे पढ़ाई का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं.
बच्चे ने बताया कि यदि मैं कचरा चुनने का काम नहीं करूं तो मुझे दोनों शाम का भोजन भी मिलना मुश्किल हो जायेगा. बच्चे की पढ़ाई के प्रति ललक और उसकी बेबसी पर तरस खा कर जदयू नेता उसे नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी के पास लेकर चले गये. जदयू नेता ने सारी बात कार्यपालक पदाधिकारी को बतायी, जिससे प्रभावित कार्यपालक पदाधिकारी श्रीश चौहान ने उस बच्चे का पढ़ाई-लिखाई का पूरा जिम्मा उठाने का आश्वासन दिया. इस तरह एक राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता के पहल पर एक महादलित बालक का बचपन बिगड़ते-बिगड़ते संभल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें