Advertisement
श्याम बाबा जन्मोत्सव पर दादीजी मंदिर में अखंड कीर्तन पाठ व जागरण
पटना : श्याम बाबा जन्मोत्सव पर शक्तिधाम, दादीजी मंदिर में अखंड कीर्तन पाठ में माता के भजनों का पाठ महिलाओं ने काफी भक्ति भाव से किया. इस दौरान माता एईलवती के अंगनिये में श्याम लियो अवतार, माता एईलवती के धरती झूमे, अम्बर झूमे, झूमे है संसार. भजन पर श्रद्धालु झूम उठे. मंजु जैन के नेतृत्व […]
पटना : श्याम बाबा जन्मोत्सव पर शक्तिधाम, दादीजी मंदिर में अखंड कीर्तन पाठ में माता के भजनों का पाठ महिलाओं ने काफी भक्ति भाव से किया. इस दौरान माता एईलवती के अंगनिये में श्याम लियो अवतार, माता एईलवती के धरती झूमे, अम्बर झूमे, झूमे है संसार. भजन पर श्रद्धालु झूम उठे.
मंजु जैन के नेतृत्व में अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया. भजन कीर्तन की समाप्ति के बाद सभी भक्तों के बीच फल एवं मिठाई का प्रसाद वितरित किया गया. भजन कीर्तन में महिला मंडल की शकुंतला अग्रवाल, चंदा पोद्दार, रेणु अग्रवाल, अनुसूइया खेतान, रेखा मोदी, सरिता बंका, प्रेमलता गोयल, सरिता चौधरी, इंदिरा खंडेलवाल व सरोज बंका समेत कई महिलाओं का योगदान रहा.
इस मौके पर अमर अग्रवाल ने बताया कि श्याम बाबा का जन्म हिन्दू माह कार्तिक शुदी एकादशी को हुआ था एवं प्रत्येक वर्ष इस अवसर पर अखंड पाठ का आयोजन कर जन्मोत्सव मनाया जाता है.
उन्होंने बताया कि रात्रि साढ़े नौ बजे से सुबह 4 बजे तक श्याम बाबा का जन्मोत्सव और रात्रि जागरण के आयोजन में श्रद्धालु जुटे रहते हैं. आयोजन को सफल बनाने में अमर कुमार अग्रवाल, पी के अग्रवाल, नथमल जालान, रमेश कुमार मोदी, चांद बिहारी अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, रौशन सर्राफ, अनिल सिंघानिया, अक्षय अग्रवाल, नरेंद्र कुमार शर्मा, शंकर शर्मा आदि की प्रमुख भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement