Advertisement
मसौढ़ी में पानी से भरे गड्ढे में तीन वर्षीय मासूम डूबा
मसौढ़ी : पिपरा देना के भभौल गांव के तीन वर्षीय बालक की मौत उसके घर के पिछवाड़े स्थित पानी से भरे गड्ढे में डूबने से हो गयी .बाद में मौके पर पहुंची पिपरा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया .इस बीच खेमस के राज्य सचिव गोपाल रविदास ने घटना […]
मसौढ़ी : पिपरा देना के भभौल गांव के तीन वर्षीय बालक की मौत उसके घर के पिछवाड़े स्थित पानी से भरे गड्ढे में डूबने से हो गयी .बाद में मौके पर पहुंची पिपरा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया .इस बीच खेमस के राज्य सचिव गोपाल रविदास ने घटना पर दुख प्रकट किया है और अनुमंडल प्रशासन से मांग की है कि आपदा प्रबंधन के तहत मृतक बालक के परिजनों को चार लाख मुआवजा दिया जाये .
जानकारी के अनुसार भभौल गांव के छोटे ठाकुर का तीन वर्षीय पुत्र संतोष कुमार अपने घर के पिछवाड़े बीते गुरुवार की दोपहर खेल रहा था .वहीं पर उसकी मां भी थी .इसी बीच किसी काम से उसकी मां घर की ओर चली आयी .संतोष भी अपने मां को जाते देख पीछे से चल दिया .इसी दौरान पास स्थित पानी से भरे गड्डे में संतोष लुढ़क गया और उसकी मौत पानी में डूबने से हो गयी .
बाद में मां ने उसकी खोजबीन की, तो कहीं पता नहीं चल पाया . जब उक्त गड्ढे में जाकर देखा, तो संतोष का शव बरामद हुआ . हादसे के बाद मां की हालत रो -रो कर खराब है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement