Advertisement
पटना : बांटी गयी पूजन सामग्री, घाटों का भी निरीक्षण
छठ महापर्व : गांव और कस्बों में गंूज रहे हैं छठी मइया के गीत, साफ-सफाई में जुटे हुए हैं ग्रामीण पटना सिटी : गांवों व कस्बों में जहां छठी मइया के गीत गूंज रहे हैं, वहीं पूजन सामग्री व घाटों की सफाई जारी है. मंगलवार को महापर्व छठ पर व्रतियों में संगठनों की ओर से […]
छठ महापर्व : गांव और कस्बों में गंूज रहे हैं छठी मइया के गीत, साफ-सफाई में जुटे हुए हैं ग्रामीण
पटना सिटी : गांवों व कस्बों में जहां छठी मइया के गीत गूंज रहे हैं, वहीं पूजन सामग्री व घाटों की सफाई जारी है. मंगलवार को महापर्व छठ पर व्रतियों में संगठनों की ओर से पूजन सामग्री बांटी गयी. पूर्व पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री आलोक मेहता व एएसपी हरि मोहन शुक्ला के हाथों सामग्री बांटी गयी.
इसमें पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, मो जावेद, शिव मेहता, प्रमोद सिन्हा, डॉ एकबाल अहमद, इंद्रदेव मन्ना आदि उपस्थित थे. इधर, पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने पार्षद शोभा देवी की ओर से गांधी स्मारक चौक बौली मोड़ पर सामग्री बांटी. मौके पर पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, मदन लाल आर्य, रणविजय साहू, संजय अलबेला, भूषण माली आदि मौजूद थे. पाटलिपुत्र जन सेवा संस्थान की ओर से पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने साड़ी, सूप नारियल व पूजन सामग्री बांटी. मौके पर महापौर सीता साहू, ब्रह्मकुमारी वीणा सरावगी भी उपस्थित थीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मचंद सरावगी ने की.
संचालन गणेश शर्मा ने किया. आयोजन में प्रभु दयाल भरतिया, ईश्वर प्रसाद गोयनका, सुभाष झुनझनुवाला व आदर्श अग्रवाल सक्रिय थे. रामदेव महतो समता परिषद की ओर से मथनीतल में मंत्री नंदकिशोर यादव, महापौर सीता साहू व सांसद सीपी ठाकुर ने पूजन सामग्री बांटी. बिहार प्रदेश खत्री सभा की ओर से हाजीगंज में पूजन सामग्री बांटी गयी. वहीं, राजद क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव व प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव ने 551 व्रतियों में पूजन सामग्री बांटी.
इधर, रामायण संस्था की ओर से चौक पर व्रतियों के बीच कद्दू व चना दाल का वितरण किया गया. मौके पर उमेश मेहता, रवि कुमार सिन्हा, अपूर्व त्रिपाठी, मनीष कुमार सिन्हा, अशोक कुमार सिन्हा, रवि सोनी, ब्रह्मानंद, प्रमोद कुमार सिन्हा, आलोक कुमार सिन्हा, रामकृष्ण भाटिया व श्याम सुंदर प्रसाद समेत अन्य थे.
छठ पूजा समिति व नवयुवक संघ की ओर से कठौतिया गली में भी विधायक श्याम रजक ने पूजन सामग्री बांटी. मौके पर पार्षद तरूणा राय, राजेश राज, रणजीत प्रभाकर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement