Advertisement
मैट्रिक परीक्षा : शिक्षा मंत्री का आदेश, प्रियंका सिंह को फेल करने के मामले की होगी जांच
पटना : सहरसा की प्रियंका सिंह को मैट्रिक की परीक्षा में फेल कर दिये जाने के मामले की सरकार जांच करायेगी. मामले को शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने गंभीरता से लिया है. शिक्षा मंत्री ने सोमवार को कहा कि किसकी गड़बड़ी से प्रियंका की कॉपी का बार कोड दूसरे परीक्षार्थी की कॉपी पर चला […]
पटना : सहरसा की प्रियंका सिंह को मैट्रिक की परीक्षा में फेल कर दिये जाने के मामले की सरकार जांच करायेगी. मामले को शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने गंभीरता से लिया है. शिक्षा मंत्री ने सोमवार को कहा कि किसकी गड़बड़ी से प्रियंका की कॉपी का बार कोड दूसरे परीक्षार्थी की कॉपी पर चला गया, यह जांच का विषय है. पूरे मामले की जांच की जायेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने प्रियंका के जज्बे को सलाम किया और कहा कि उसने रिजल्ट खराब होने के बाद भी अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा किया और न्याय के लिए डटी रही. प्रियंका और उसके परिजनों की हिम्मत की वजह से ही सब कुछ साफ हो पाया और उसके रिजल्ट में सुधार हुआ. वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बार कोड चिपकाने में जिसने भी गड़बड़ी की होगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. प्रियंका की विज्ञान व संस्कृत की कॉपियों का मूल्यांकन बेतिया के गर्ल्स हाईस्कूल स्थित केंद्र में हुआ था. दो छात्राओं की कॉपियों में एक ही बार कोड होने की वजह से यह गड़बड़ी हुई.
बार कोड गलत होने से फेल हो गयी थी प्रियंका
बार कोडिंग में गड़बड़ी के कारण प्रियंका सिंह को साइंस में सिर्फ 7 अंक मिले थे, जिसके कारण उसे फेल कर दिया गया. जब स्क्रूटनी हुई तो भी ‘नो चेंज’ कह कर उसके रिजल्ट में बदलाव नहीं किया गया. इसके बाद प्रियंका पटना हाईकोर्ट की शरण में गयी और कॉपी निकलवा कर जांच कराने की मांग की. हाईकोर्ट के आदेश पर जब कॉपी निकाली गयी तो पता चला कि जिस कॉपी पर प्रियंका को अंक दिये गये हैं, वह उसकी है ही नहीं. बाद में उसकी हैंडराईटिंग मिलायी गयी और दूसरी कॉपियों से मिलान किया गया तो पता चला कि दूसरे परीक्षार्थी की कॉपी में प्रियंका का बार कोड चला गया है और उसे बेहतर अंक आये. बाद में इसे ठीक किया गया और प्रियंका को साइंस में 7 की जगह 80 अंक मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement