पटना: कंकड़बाग थाने के ओल्ड बाइपास पर तिवारी बेचर के समीप ज्ञान अपार्टमेंट में एलआइसी अधिकारी मुकेश कुमार राय के फ्लैट का ताला तोड़ कर आलमीरा में रखे करीब दो लाख के जेवरात को चोरों ने चुरा लिया.
इस दौरान चोरों ने आलमीरा को भी तोड़ दिया. श्री राय का अपार्टमेंट में 401 नंबर का फ्लैट है. उन्हें घटना की तब जानकारी मिली, जब वे अपनी ड्यूटी से वापस अपने फ्लैट पर लौटे. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी कंकड़बाग थाना पुलिस को दे दी गयी है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. वे एक्जिबिशन रोड स्थित जोनल कार्यालय में पदस्थ हैं.
क्या है मामला: एलआइसी अधिकारी मुकेश कुमार राय की पत्नी एवं बच्चे बीमार बुआ को देखने के लिए इलाहाबाद गये हुए थे. श्री राय अपने घर में अकेले थे. वे प्रतिदिन की तरह 10 बजे फ्लैट में ताला लगा कर ड्यूटी के लिए निकले और शाम में सात बज कर 30 मिनट पर वापस लौटे. उन्होंने पाया कि फ्लैट के मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अंदर जाने पर आलमीरा भी टूटा हुआ मिला. उसमें से सारे जेवरात गायब थे, जबकि अन्य सामान वैसे ही पड़े थे.