मुख्यमंत्री ने बिहार म्यूजियम के आगे मुख्य सड़क पर कॉर्नर पर बने पुलिस नियंत्रण कक्ष को देखकर कहा कि अब यह हड़ताली मोड़ नहीं रहा तो अब इसकी क्या आवश्यकता है? उन्होंने इसे हटाने का निर्देश दिया और कहा कि बिहार म्यूजियम से लेकर हड़ताली मोड़ कॉर्नर तक अन्तर्राष्ट्रीय म्यूजियम के अनुरूप फुटपाथ को विकसित किया जाये.
साथ ही यहां पर लगाये गये पुराने ट्रांसफर्मरों को हटाकर आधुनिक व नये तकनीक पर आधारित ट्रांसफर्मरों को लगाया जाये. इसके लिए उन्होंने ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को निर्देश दिया है. मौके पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर, गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी, पथ निर्माण के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, आयुक्त पटना प्रमंडल आनंद किशोर, जिलाधिकारी पटना संजय कुमार अग्रवाल सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.