ये बातें केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से रविवार को आयोजित अभिनंदन समारोह में कही. गांधी मैदान स्थित आईएमए हॉल में आयोजित इस समारोह में आईएमए व भासा के सभी पदाधिकारी मौजूद थे. जिसका नेतृत्व आईएमए के अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह व वरीय उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने किया.
Advertisement
एम्स में सभी तरह के रोगों का होगा इलाज : चौबे
पटना: पटना एम्स में सभी तरह की बीमारियों का इलाज होगा. 80 प्रतिशत तक सर्जरी सहित सभी सुविधाएं पटना एम्स में ही मिलेंगी. केंद्र सरकार का ध्यान पटना एम्स पर है, अगले दो साल के अंदर यहां दिल्ली एम्स की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जायेंगी. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही हैं. ये […]
पटना: पटना एम्स में सभी तरह की बीमारियों का इलाज होगा. 80 प्रतिशत तक सर्जरी सहित सभी सुविधाएं पटना एम्स में ही मिलेंगी. केंद्र सरकार का ध्यान पटना एम्स पर है, अगले दो साल के अंदर यहां दिल्ली एम्स की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जायेंगी. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही हैं.
क्लिनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट पर हो रही छानबीन : समारोह में वरीय उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने क्लिनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट में संबोधन की मांग की, जिस पर मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार क्लिनिकल इस्टेब्लिशमेंट पारित हो गया है, लेकिन इस एक्ट पर केंद्रीय टीम छानबीन कर रही है. इतना ही नहीं संसद सत्र के बाद जल्द ही हाई लेवल पर टीम गठित कर नया एक्ट बनाने पर विचार किया जायेगा, ताकि इसमें मरीज व डॉक्टर दोनों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे भारत में 20 और नये एम्स बनाने जा रही है. भारत में कुल 27 एम्स काम करने लगेंगे. अभिनंदन समारोह के मौके पर पीएमसीएच के डॉ कुमार अरुण, डॉ ब्रिजनंदन कुमार, डॉ हरिहर दीक्षित, पटना एम्स डायरेक्टर डॉ पीके सिंह, डॉ एसएन आर्या आदि कई डॉक्टरों ने भी अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement