पटना :बिहारकी राजधानी पटना के धनुरुआ प्रखंड अंतर्गत नीमा गांव के समीप 29 अगस्त को इलाहाबाद बैंक के एक कैश वाहन से 45 लाख रुपये की लूट मामले में आज पुलिस ने चार अपराधियों को धर दबोचा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के नाम विकास कुमार, विक्की कुमार, संतोष कुमार व संजीत कुमार हैं.
मनु महाराज ने बताया कि इन अपराधियों के पास से लूट की 2 लाख 5 हजार रुपये राशि, हथियार, एक स्कॉर्पियो वाहन, तीन मोटरसाइकिल जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि विकास एवं विक्की पटना के नौबतपुर इलाके, संजीत पुनपुन इलाके और संतोष वैशाली जिला के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
गत 29 अगस्त को दिनदहाड़े धनरुआ में इन हथियारबंद अपराधियों ने उक्त कैश वाहन के सुरक्षा गार्ड को गोली मारकर इलाहाबाद बैंक का 45 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये थे.