21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीईटी अभ्यर्थी अब पांच तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

ऑफलाइन में 100 और ऑनलाइन में 51 परीक्षार्थियों तक नहीं पहुंच पायी ओएमआरशीट पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से असफल टीईटी अभ्यर्थियों द्वारा कुल प्राप्त 36,241 आवेदनों का निबटारा करते हुए परीक्षार्थियों के ई-मेल पर ओएमआरशीट की प्रति भेज दी गयी है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि समिति की […]

ऑफलाइन में 100 और ऑनलाइन में 51 परीक्षार्थियों तक नहीं पहुंच पायी ओएमआरशीट

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से असफल टीईटी अभ्यर्थियों द्वारा कुल प्राप्त 36,241 आवेदनों का निबटारा करते हुए परीक्षार्थियों के ई-मेल पर ओएमआरशीट की प्रति भेज दी गयी है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि समिति की ओर से निर्धारित तिथि 18 अक्तूबर तक टीईटी अभ्यर्थियों के प्राप्त अावेदनों का निबटारा कर लिया जाना था. इसके तहत उन आवेदनों का निबटारा कर लिया गया है. लेकिन, कुछ कारणों के कारण ऑफलाइन में 100 परीक्षार्थियों तथा ऑनलाइन में प्राप्त 51 परीक्षार्थियों के ओएमआरशीट नहीं भेजे जा सके हैं. इन परीक्षार्थियों के ओएमआरशीट 25 तक ई-मेल पर अपलोड कर दिये जायेंगे.
टीईटी असफल अभ्यर्थियों की परीक्षा से संबंधित आपत्तियों को दर्ज कराने की तिथि 25 अक्तूबर से बढ़ा कर पांच नवंबर तक कर दी गयी है. इसके लिए समिति की वेबसाइट पर www.bsebonline.net पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. ओएमआरशीट की स्क्रूटनी तथा उनसे प्राप्त आवेदन व आपत्तियों की जांच एक्सपर्ट कमेटी की ओर से करायी जायेगी. जांच में सही पाये गये आपत्तियों को निराकरण करते हुए अंक दिया जायेगा और संशोधित परीक्षाफल घोषित किया जायेगा.
इन समस्याओं के लिए कराएं आपत्ति
ओएमआरशीट में टोटलिंग में गलती होने पर
रिजल्ट इनवैलिड होने पर, व्हाइटनर का प्रयोग नहीं किये जाने पर
परीक्षा में पूछे गये कोई प्रश्न गलत होने पर
आंसर-की गलत जारी करने या अन्य आपत्ति हो तो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें