Advertisement
बाढ़ : पटरी पर गिरा वृद्ध, ऊपर से गुजरी ट्रेन
बाल-बाल बची ठकुरी मंडल की जान बाढ़ : 60 साल के ठकुरी मंडल के ऊपर बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के पास सवारी गाड़ी के दस डब्बे गुजर गये, लेकिन उनकी जान बच गयी. ठकुरी मंडल मौत को करीब से देखने के बाद इतने भयाक्रांत हैं कि उनकी जुबान से शब्द बाहर नहीं […]
बाल-बाल बची ठकुरी मंडल की जान
बाढ़ : 60 साल के ठकुरी मंडल के ऊपर बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के पास सवारी गाड़ी के दस डब्बे गुजर गये, लेकिन उनकी जान बच गयी.
ठकुरी मंडल मौत को करीब से देखने के बाद इतने भयाक्रांत हैं कि उनकी जुबान से शब्द बाहर नहीं निकल रहे थे. जाको राखे साईयां मार सके न कोई, कहावत चरितार्थ हो गयी. आसपास के यात्रियों ने उसे पटरी पर से हटा कर प्लेटफॉर्म पर लाया और रेल पुलिस को घटना की जानकारी दी. जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में ठकुरी मंडल ने बताया कि वह एनटीपीसी परियोजना में शंटमैन का काम कर रहा है.
वह अपने घर झाझा जा रहे थे. डाउन पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के दौरान उनका हाथ पायदान से छूट गया, जिससे वह नीचे गिर गया और पटरी पर आ गया. पटरी पर वह इस कदर दुबक गया, पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गयी, पर उसकी जान बच गयी.
इस दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग भी सांसे थामे ट्रेन उसके ऊपर से गुजरते देख रहे थे.
लोगों ने समझा कि उसकी मौत हो गयी, पर होनी को कुछ और ही मंजूर था. पूरी ट्रेन गुजर जाने के बाद भी ठकुरी मंडल बाल-बाल बच गये. हां, पायदान से गिरने के दौरान उसका सिर फूट गया था. बहरहाल लोग भी भगवान की लीला देख कर अचंभित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement