Advertisement
पटना सिटी : कैसे उठे कूड़ा केंद्र से कचरा, सड़कों पर लग रहा जाम
पटना सिटी : घरों से सफाई के बाद कूड़ा कचरा लोगों ने कूड़ा केंद्र पर जमा कर दिया है. इन केंद्रों से कूड़ा ट्रैक्टर से उठे, तो कैसे उठे. एक तरफ चौक-चौराहों व सड़कों पर सजी मौसमी दुकानों से जहां मार्ग सिकुड़ गया है, वहीं खरीदारों की भीड़ से भी दिन भर जाम की स्थिति […]
पटना सिटी : घरों से सफाई के बाद कूड़ा कचरा लोगों ने कूड़ा केंद्र पर जमा कर दिया है. इन केंद्रों से कूड़ा ट्रैक्टर से उठे, तो कैसे उठे. एक तरफ चौक-चौराहों व सड़कों पर सजी मौसमी दुकानों से जहां मार्ग सिकुड़ गया है, वहीं खरीदारों की भीड़ से भी दिन भर जाम की स्थिति बनी रह रही है.
सफाई निरीक्षकों की पीड़ा यह है कि एक ट्रैक्टर कूड़ा उठाने के बाद उसे बिस्कोमान गोलंबर स्थित डंप केंद्र पर गिराने में जाम की वजह से तीन से चार घंटे का समय लग रहा है, जबकि दीपावली में घरों से साफ-सफाई से कूड़ा- कचरा का ढेर पांच गुना अधिक बढ़ गया है.
स्थिति यह है कि घरों व गलियों को सफाई के बाद आकर्षक रोशनी से सजाया गया है, लेकिन केंद्र पर जमा कूड़ा रोशनी पर्व को फीका कर रहा है. यह समस्या अकेले एक कूड़ा केंद्र की नहीं है, बल्कि निगम सिटी अंचल में पड़ने वाले सभी बीस वार्डों की है. जहां यह स्थिति बनी हुई है.
कर्मियों ने बताया कि 20 वार्डों में 41 ट्रैक्टरों व एक दर्जन से अधिक ऑटो टिपरों से सफाई कार्य कराया जाता है. इनमें निगम के आठ व 33 निजी ट्रैक्टर हैं.
बताते चलें कि निगम सिटी अंचल को 40 ऑटो टिपर गलियों से कूड़ा उठाने को मिले थे. इधर, बुधवार को भी अशोक राजपथ व सुदर्शन पथ में जाम की स्थिति दिन भर कायम रही. जाम में फंसे यात्रियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement