11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : खूब मनाएं दीवाली पर जरा संभल कर

पटना : दीवाली की खुशियां जम कर मनाएं. अपने तरीके व अपने अंदाज में. दीया जलाएं, रंग-बिरंगी रोशनी वाले पटाखा फोड़ें. एक दूसरे को गिफ्ट दें. लेकिन इन सब के बीच कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें, ताकि रंग में भंग न पड़े. क्योंकि दीवाली में थोड़ी सी असावधानी बरतने पर हादसे हो […]

पटना : दीवाली की खुशियां जम कर मनाएं. अपने तरीके व अपने अंदाज में. दीया जलाएं, रंग-बिरंगी रोशनी वाले पटाखा फोड़ें. एक दूसरे को गिफ्ट दें. लेकिन इन सब के बीच कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें, ताकि रंग में भंग न पड़े. क्योंकि दीवाली में थोड़ी सी असावधानी बरतने पर हादसे हो जाते हैं. इसे रोकने के लिए कुछ चिकित्सकों ने टिप्स दिये हैं. किसी तरह का छोटा-मोटा हादसा होने पर उसका प्राथमिक उपचार घर बैठे किया जा सकता है. अभिभावकों को कोशिश करनी चाहिए कि जहां बच्चे पटाखा फोड़ रहे हों, वहां एक बड़ा व्यक्ति जरूर मौजूद रहे.
– क्या कहते हैं नेत्र रोग विशेषज्ञ : डॉ विभूति प्रसून सिन्हा, आईजीआईएमएस
-बच्चे अपने अभिभावक के साथ पटाखा छोड़ें
-आंखों में बारूद पड़ने पर उसे मलें नहीं
-आंखों में फंसी चीज को जबरदस्ती नहीं निकालें
-आंख के ऊपरी भाग में जल जाये, तो बर्फ या ठंडा पानी से सेंकें
-पटाखों से निकले वाले बारूद से दूर रहें
-अधिक परेशानी हो, तो डॉक्टर से मिलें
-चोट के बाद आंखों में बिना डॉक्टरी सलाह लिए दवा नहीं डालें
– क्या कहते हैं चर्म रोग विशेषज्ञ :
डॉ सुधांशु सिंह
-पटाखा से दूरी बना कर छोड़ें
-सूती कपड़ा पहन कर पटाखा फोड़ें
-स्किन जलने पर ठंडा पानी या बर्फ से सेंकें
-थोड़ा जलने पर उसे साफ कर उस पर बाम लगाएं
-अधिक जलने पर घरेलू उपचार न करें, वरना इंफेक्शन का खतरा बढ़ जायेगा
-गंदे हाथ से जली त्वचा को साफ न करें
– क्या कहते हैं ईएनटी रोग विशेषज्ञ : डॉ राकेश कुमार सिंह, आईजीआईएमएस
-पटाखा में आग लगाने के बाद दूर हट जाएं
-तेज आवाज का पटाखा नहीं फोड़ें
-गर्भवती महिलाओं व बच्चों को पटाखा से दूर रखें
-बारूद लगे हाथ को कान, नाक में नहीं डालें
-आस-पास में तेज धमाका हो, तो कान को बंद रखें
– अग्निशमन सेवा, प्रभारी के
नाम और मोबाइल नंबर
-राज्य अग्नि नियंत्रण कक्ष पटना, बृज कुमार चौधरी (101), 7485805818
-पटना लोदीपुर, अरविंद प्रसाद (101), 9473199838
-पटना सिटी, सुरेंद्र सिंह, 9470811846
-कंकड़बाग, श्याम बिहारी राम, 9673199834
-दानापुर, शशिभूषण सिंह, 9473199832
-सचिवालय, मदन कुमार, 9431426486
-फुलवारी, सत्यदेव सिंह, 9430907942
– जिला कंट्रोल रूम के नंबर पर करें फोन: जिला नियंत्रण कक्ष : 0612-2219810, 2219834, पुलिस 100
– मेडिकल सहायता के लिए जारी नंबरों की सूची
-पीएमसीएच अधीक्षक, 9470003549
-पीएमसीएच कंट्रोल रूम, 0612-2300080
-सिविल सर्जन, 9470003600
-न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल अधीक्षक, 9470003587
-आईजीआईएमएस अधीक्षक, 9431017130
नोट : किसी भी तरह की मेडिकल सहायता की जरूरत पड़े, तो इन संबंधित नंबरों पर संपर्क कर सहायता ली जा सकती है.
बरतें सावधानी
– पटाखा जलाते समय बच्चों पर नजर रखें
– पटाखे के लिए अच्छी व सुरक्षित जगह को चुने. भीड़-भाड़ वाले जगह पर पटाखा नहीं छोड़े
– पटाखा जला कर किसी के ऊपर नहीं फेंके. कॉटन कपड़ा पहन कर पटाखा फोड़े
– पटाखों को खुली जगह पर जलाएं. घरों के अंदर अथवा आंगन में पटाखे छोड़ने से बचें.
– पटाखों को हमेशा एक अथवा दो फुट के स्टैंड पर ही रख कर जलाएं
– पटाखों को झुक कर नहीं जलाना चाहिए
– पटाखे जलाने से पहले एक बाल्टी पानी व कंबल अवश्य रखें, ताकि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में बचाव कार्य आसानी से हो सके
– अस्पतालों के पास पटाखा नहीं छोड़े. बुजुर्गों व बीमारों से दूर पटाखा को रखें
– आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत जिला कंट्रोल रूम को सूचना दे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें