Advertisement
बख्तियारपुर में हथियार के साथ पांच अपराधी धराये
बख्तियारपुर : रेल पुलिस और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्रेन लूटने के फिराक में स्टेशन पर आये पांच अपराधियों को लोडेड पिस्टल व चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो अपराधी अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे. पकड़े गये अपराधी दानापुर राजगीर डाउन को लूटने के फिराक में थे. […]
बख्तियारपुर : रेल पुलिस और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्रेन लूटने के फिराक में स्टेशन पर आये पांच अपराधियों को लोडेड पिस्टल व चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो अपराधी अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे. पकड़े गये अपराधी दानापुर राजगीर डाउन को लूटने के फिराक में थे. पकड़े गये अपराधी सूरज कुमार, संतोष कुमार, कमलेश कुमार, मुकेश कुमार व रवीन कुमार पासवान स्टेशन से सटे बेलथान गांव के रहने वाले है.
घटना क्रम की जानकारी देते हुए रेल थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि खुफीया सूत्रों से यह जानकारी मिली थी कि अपराधी दानापुर राजगीर ट्रेन को लूटने के फिराक में जानकारी दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जवानों के साथ सादे वर्दी में प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर गश्त करने लगे.
थानाध्यक्ष ने बताया कि अंधेरा होने के साथ ही मिली सूचना के अनुसार पांच–छह की संख्या में अपराधी प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर पहुंचे जब हम जवानों के साथ उन सबों के समीप पहुचे सभी इधर उधर भागने लगे. लेकिन थानाध्यक्ष व जवानों ने पांच अपराधियों को धर दबोचा. इस दौरान बदमाशों द्वारा चलाये गये चाकू से रेल थानाध्यक्ष जख्मी हो गये.
थानाध्यक्ष ने बताया कि भागने वाले दो बदमाशों में से दुलारचंद यादव स्टेशन पर गोली चलाने के मामले में पूर्व से वांछित है. पकड़े गये अन्य अपराधियों के अपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने में पुलिस जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement