Advertisement
पटना : चिह्नित होंगे गंगा की पेटी में बने मकान और जमीन
छठ पूजा के बाद होगी कार्रवाई पटना : गंगा की पेटी में बने मकान,अपार्टमेंट व अतिक्रमण किये गये जमीन मालिकों पर कार्रवाई की जायेगी. छठ पूजा की तैयारियों के बीच गंगा घाट व एप्रोच रोड के किनारे किये गये अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है. इस कड़ी में मकानों व अपार्टमेंट की कुंडली भी […]
छठ पूजा के बाद होगी कार्रवाई
पटना : गंगा की पेटी में बने मकान,अपार्टमेंट व अतिक्रमण किये गये जमीन मालिकों पर कार्रवाई की जायेगी. छठ पूजा की तैयारियों के बीच गंगा घाट व एप्रोच रोड के किनारे किये गये अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है.
इस कड़ी में मकानों व अपार्टमेंट की कुंडली भी निकाली जायेगी और उसकी सूची सरकार को भेजी जायेगी, ताकि इन जमीन मालिकों व बिल्डरों पर कार्रवाई हो सके. साथ ही वैसे नालों को चिह्नित किया जायेगा, जिनसे गलत तरीके से गंगा में गंदा पानी बहाया जा रहा है. गंगा की पेटी में बने इन मकानों से सबसे अधिक उस वक्त परेशानी होती है, जब नदी का जल स्तर बढ़ जाता है और पानी के शहर में घुसने की संभावना बन जाती है.
एक सप्ताह पूर्व एसकेएम में छठ पूजा को लेकर हुई बैठक में भी गंगा किनारे के अतिक्रमण को हटाने व नालों को चिह्नित करने को लेकर रणनीति बनायी गयी है.
जब गंगा सुरक्षा बांध बना, तब नहीं था कोई मकान
पटना को बाढ़ से बचाने के लिए गंगा सुरक्षा बांध का निर्माण 1935 में किया गया, जो कि गांधी मैदान से दानापुर तक बनाया गया. जब बांध का निर्माण हुआ, तो गंगा की पेटी में एक भी पक्का मकान नहीं बना हुआ था, लेकिन रैयती जमीन के नाम पर लोगों ने जमीन खरीद-बिक्री शुरू कर दी.
इस इलाके को नगर निगम में शामिल नहीं किया गया था. इस कारण से लोगों ने रैयती जमीन के अलावे भी गंगा में अतिक्रमण शुरू कर जमीन बेचना शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक दुजरा, मैनपुरा व मोहम्दपुर फाजिल की कई जमीनों पर रजिस्ट्री आज भी प्रतिबंधित है, लेकिन वहां भी लोगों ने बिना रजिस्ट्री व नगर निगम को जानकारी दिये मकान बना लिया है. इस बीच इसमें कुछ अपार्टमेंट भी बनाये गये, जिसका नक्शा पटना नगर निगम से स्वीकृत है.
जुटा रहे ब्योरा
गंगा को निर्मल बनाये रखने के लिए नालों को चिह्नित किया जा रहा है. गंगा किनारे की जमीन में हुए अतिक्रमण, मकानों व अपार्टमेंट का ब्योरा भी जुटा रहे है़ं आखिर किस तरह से इतने मकान यहां बन गये, इसकी जांच कर जरूरी कार्रवाई करेंगे.
संजय कुमार अग्रवाल,डीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement