12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : छात्र आंदोलन को मजबूत करें : कौर

पटना : भाकपा की राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर ने काॅमरेड गया सिंह के छात्र जीवन की चर्चा करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका की चर्चा की. उन्होंने कहा कि आज पुन: शिक्षा और छात्र को पुराने दिनों की ओर धकेलने की कोशिश हो रही है. इसलिए अंतरराष्ट्रीय मजदूर आंदोलन […]

पटना : भाकपा की राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर ने काॅमरेड गया सिंह के छात्र जीवन की चर्चा करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका की चर्चा की. उन्होंने कहा कि आज पुन: शिक्षा और छात्र को पुराने दिनों की ओर धकेलने की कोशिश हो रही है. इसलिए अंतरराष्ट्रीय मजदूर आंदोलन के चर्चित नेता गया सिंह से प्रेरणा लेकर छात्र आंदोलन को और मजबूत करना होगा.
ट्रेड यूनियन आंदोलन में गया सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी. भारतीय कम्युनिस्ट आंदोलन, मजदूर आंदोलन, वाम–जनवादी आंदोलन के चर्चित नेता रहे काॅमरेड गया सिंह की स्मृति में रविवार को जनशक्ति परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी.
भाकपा बिहार राज्य परिषद के सचिव सत्य नारायण सिंह की अध्यक्षता में सभा हुई. श्रद्धांजलि सभा में डाॅ सत्यजीत सिंह, भारतीय खेत मजदूर यूनियन के महासचिव नागेंद्र नाथ ओझा, जदयू के एमएलसी नीरज कुमार, सीपीआई (एम) के गणेश सिंह, सीपीआई (एमएल) के राजाराम, फारवर्ड ब्लॉक के आजाद, बिहार महिला समाज की प्रो सुशीला सहाय आदि ने भी विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें