11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : लेखराज अपार्टमेंट में धमाल और ‘कमाल’ के बीच हुई इनामी बारिश

पटना : एक तरफ पेंटिंग में लगे बच्चे वहीं दूसरी तरफ पसंदीदा गानों पर डांस की तैयारी करते हुए बच्चे और उनका मनोबल बढ़ाते हुए पैरेंट्स. एक के बाद धमाकेदार इवेंट्स और जादू का शो और उसे इंज्वॉय करते हुए लोग. मस्ती कमाल और धमाल का यह शानदार नजारा देखने को मिला प्रभात खबर व […]

पटना : एक तरफ पेंटिंग में लगे बच्चे वहीं दूसरी तरफ पसंदीदा गानों पर डांस की तैयारी करते हुए बच्चे और उनका मनोबल बढ़ाते हुए पैरेंट्स. एक के बाद धमाकेदार इवेंट्स और जादू का शो और उसे इंज्वॉय करते हुए लोग.
मस्ती कमाल और धमाल का यह शानदार नजारा देखने को मिला प्रभात खबर व एनजी टाउन की तरफ से प्रस्तुत मोहल्ला धमाल में जिसे शनिवार को पटेल नगर, गांधी मूर्ति के पास स्थित लेखराज अपार्टमेंट में आयोजित किया. इस आयोजन में अपार्टमेंट के लोगों ने हिस्सा लिया और खूब मस्ती की. इस मौके पर एनजी टाउन के को-ऑर्डिनेटर विक्रांत कुमार व मनीष कुमार के अलावा कई और लोग उपस्थित थे.
जादूगर के शो पर खूब बजीं तालियां : आयोजन में हिस्सा ले रहे लोगों के लिए अपने जादूगरी की प्रतिभा को मैजिशियन प्रतीक डालमिया ने खूब निभाया और फायर मैजिक, अम्ब्रेला मैजिक, प्लेइंग कार्ड जादू को दिखा कर लोगों का दिल जीत लिया. अपनी प्रस्तुति में उन्हाेंने आग से फूल को निकाल कर, किताब में से आगे निकाल कर चकित कर दिया.
इसके अलावा उन्होंने अम्ब्रेला मैजिक में हवा में छाता को निकाला जिसे देख कर लोगों ने खूब तालियां बजायी. प्लेइंग कार्ड मैजिक में प्रतीक ने आंखों पर पट्टी बांध के उसके नंबर को बिना देखे बताया. अायोजन के दूसरे इवेंट सिंगिंग में रोहन, दर्शन, लक्ष्य, अध्ययन राज, प्रियांशी, शुभी, अनुष्का, आहना, प्रणवी, दर्शन ने चलती है क्या नौ से बारह, बेजुबान, सॉरी-सॉरी, क्लोजर जैसे गानों पर एक के बाद एक प्रस्तुति पर तालियां बटोरी.
म्यूजिकल चेयर में भी हुआ धमाल
आयोजन में म्यूजिकल चेयर के दो सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें पहले छोटे बच्चों तथा उसके बाद महिलाओं ने हिस्सा लिया और इस आयोजन का खूब मजा उठाया. बच्चों के म्यूजिकल चेयर में इशिता को विजयी होने का मौका मिला.
अपार्टमेंट के निवासियों ने कहा कि तेज जिंदगी में सुकून और इंज्वॉय करने का समय बहुत कम ही मिलता है. इस तरह के आयोजनों से हम थोड़े वक्त के लिए ही सही, एक-दूसरे के लिए टाइम निकाल लेते हैं. प्रभात खबर के इस पहल की जितनी तारीफ की जाये कम है. इस तरह के आयोजन से एक-दूसरे को जानने का मौका मिलता है.
प्री बुकिंग कराने पर गोल्ड क्वाइन
एनजी टाउन के सेल्स मैनेजर मलय सिन्हा ने बताया कि उनके दो प्रोजेक्ट विशुनपुरा, दानापुर बिहटा रोड तथा नया गांव में टाउनशिप प्रोजेक्ट चल रहा है. प्री बुकिंग कराने पर गोल्ड क्वाइन दिया जा रहा है. कोई भी सोसायटी या अपने अपार्टमेंट में मोहल्ला धमाल कराना चाहते हैं, तो 9835447208 पर संपर्क करें.
मोहल्ला धमाल के विजेता
ड्राइंग कंपीटीशन
महिमा यादव, अनुष्का आनंद
सिंगिंग कंपीटीशन
इशी
डांसिंग कंपीटीशन
अनुष्का, आहना
म्यूजिकल चेयर-बच्चे
ऋषिता
म्यूजिकल चेयर-लेडीज
विभा झा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें