Advertisement
पटना : जंक्शन से शराब के साथ सेना का जवान गिरफ्तार
पटना : उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के रहनेवाले सेना के जवान रामकेश्वर यादव (गुजरात में तैनात) ट्रेन से सोमवार को पटना पहुंचे और प्लेटफॉर्म से बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान जंक्शन के पश्चिमी गेट के समीप जीआरपी पुलिस ने बैग की तलाशी की, जिसमें एक बोतल विदेशी शराब और तीन बोतल बीयर बरामद […]
पटना : उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के रहनेवाले सेना के जवान रामकेश्वर यादव (गुजरात में तैनात) ट्रेन से सोमवार को पटना पहुंचे और प्लेटफॉर्म से बाहर निकल रहे थे.
इसी दौरान जंक्शन के पश्चिमी गेट के समीप जीआरपी पुलिस ने बैग की तलाशी की, जिसमें एक बोतल विदेशी शराब और तीन बोतल बीयर बरामद की गयी. उसके बाद फौजी रामकेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, देहरादून-हवड़ा उपासना एक्सप्रेस के जनरल कोच से उतरे दो व्यक्ति की तलाशी ली गयी. इस दौरान 275 टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की गयी.
शराब बरामद होते ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति पटना के आलमगंज निवासी राजीव कुमार सिंह और मेहदीगंज के विष्णु कुमार हैं. जीआरपी इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि शराब के साथ एक फौजी व दो शराब तस्कर गिरफ्तार किये गये. गिरफ्तार व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement