पटना : पटना जिले में 14 लाख वोटरों को अब तक मतदाता परची नहीं मिली है. बीएलओ को घर-घर जाकर परची बांटनी थी. अब तक 27 लाख परची ही बांटी गयी है. पटना शहरी क्षेत्र सहित फुलवारी में वोटर परची बांटने के लिए रविवार को विशेष कैंप लगाया गया. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक परची बांटी गयी. देर रात तक वोटर परची की गणना होती रही कि कितने वोटरों को उपलब्ध करायी गयी.
इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ एन.सरवण कुमार ने बताया कि बची परची के वितरण के लिए पटना जिले में दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब व फुलवारी में सभी बूथों पर विशेष कैंप लगाया गया. उन्होंने बताया कि वोटर परची मतदान के लिए मतदाता की पहचान हेतु अनुमान्य दस्तावेज है. वोटर परची में वोटर का फोटो नहीं होने, गलत होने व अस्पष्ट होने पर अन्य वैकल्पिक दस्तावेज के साथ वोट कर सकते हैं.