Advertisement
बिहार : लालू प्रसाद की गैर मौजूदगी में राबड़ी संभालेंगी राजद की कमान, पार्टी अध्यक्ष का चुनाव 20 नवंबर को
पटना : तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके बेटे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव की पांच और छह अक्तूबर को नयी दिल्ली में सीबीआई कार्यालय में पेशी होनी है. इससे एक दिन पहले आनन-फानन में राजद के सभी विधायकों और अन्य स्तर के पदाधिकारियों की एक आपातकालीन बैठक बुधवार की सुबह पूर्व सीएम […]
पटना : तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके बेटे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव की पांच और छह अक्तूबर को नयी दिल्ली में सीबीआई कार्यालय में पेशी होनी है.
इससे एक दिन पहले आनन-फानन में राजद के सभी विधायकों और अन्य स्तर के पदाधिकारियों की एक आपातकालीन बैठक बुधवार की सुबह पूर्व सीएम राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास 10 सर्कुलर रोड में हुई. राजद प्रमुख लालू प्रसाद और तेजस्वी प्रसाद यादव की अनुपस्थिति में बहुत ही सामान्य और बिना किसी शोर-शराबे की यह बैठक कई मायने में बेहद ही खास थी. बैठक में यह संदेश दिया गया कि यदि पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद को किसी भी मामले में जेल जाना पड़ा, तो उनकी अनुपस्थिति में राबड़ी देवी ही राजद की कमान संभालेंगी. बैठक में राबड़ी देवी ने कहा कि संगठन का चुनाव 20 नवंबर को होगा.
इस दिन पार्टी का महासम्मेलन होगा और इसमें ही सभी स्तर के पदाधिकारियों की घोषणा की जायेगी. उन्होंने कहा कि एकजुट रहिये, पूरी परिस्थिति देख ही रहे हैं. पार्टी के अलावा हमारे और आपके नेता का क्या हाल है. पूरे परिवार को फंसाया जा रहा है. ऐसी स्थिति में हमें अपनी एकजुटता बनाये रखनी है. हम और हमारा परिवार किसी भी परिस्थिति में पूरी तरह से मजबूत है. आप भी मजबूत बने रहिये.
लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहिये. राबड़ी देवी ने अपनी पार्टी के सभी नेताओं से हर तरह से तैयार रहने के लिए कहा है. इस बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बताया कि राबड़ी देवी पहले भी पार्टी की कमान संभाल चुकी हैं. अगर लालू प्रसाद जेल जाते भी हैं, तो पार्टी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
उनका यह बयान आज की बैठक की पूरी रूपरेखा की तरफ इशारा करता है. बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि 20 नवंबर को होने वाले महासम्मेलन में राबड़ी देवी को औपचारिक रूप से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की घोषणा की जायेगी. संगठनात्मक चुनाव के पूरे कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया. चुनाव का प्रभारी जगदानंद सिंह को बनाया गया है. इस बैठक में सिर्फ पार्टी के कोर सदस्यों को ही अंदर जाने की इजाजत थी.
जगदानंद को बनाया गया चुनाव प्रभारी
इस दिन होंगे ये कार्यक्रम : राजद के घोषित चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार हैं. 9 अक्तूबर तक प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यों की भर्ती की अंतिम तिथि, 12 अक्तूबर तक जिलों में सदस्यता सूची अधकट्टी एवं शुल्क जमा करने की तिथि, 14 अक्तूबर तक राज्य कार्यालय में सदस्या सूची अधकट्टी एवं शुल्क जमा करने की तिथि, 16 अक्तूबर तक केंद्रीय कार्यालय में सदस्यता सूची जमा होगी.
17 अक्तूबर को जिला कार्यालयों एवं राज्य कार्यालयों में सदस्यता सूची का प्रकाशन, 18 अक्तूबर को जिलों में सदस्यता संबंधित आपत्ति दर्ज कराने की तिथि, 20 अक्तूबर तक सदस्यता संबंधी विवादों पर राज्य कार्यालय के स्तर से निबटारा होगा. 22 अक्टूबर तक केंद्रीय स्तर पर विवादों का निबटारा, 23 से 24 अक्तूबर तक प्राथमिक एवं प्रखंड इकाई के सदस्यों के चुनाव की तिथि, 25 से 28 अक्तूबर तक प्रखंड से जिला परिषद के सदस्यों का चुनाव. 30 अक्तूबर से 2 नवंबर तक जिला से राज्य परिषद तक के सदस्यों का चुनाव.
4 से 7 नवंबर तक प्रदेश अध्यक्ष राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों तथा राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव, 9 नवंबर को राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की सूची का प्रकाशन, 19 नवंबर को राष्ट्रीय अधिवेशन के प्रस्ताव पर विचार और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और 20 नवंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement