Advertisement
मसौढ़ी : पुनपुन पंचायत हुई खुले में शौच मुक्त
मसौढ़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला से अपने पहले संबोधन में देशवासियों से आह्वान किया था कि मेरा सपना है कि वर्ष 2019 तक पूरा देश खुले में में शौच मुक्त हो जाये. इसके बाद वे इस दिशा में लगातार प्रयासरत हैं. इसी का प्रतिफल है स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन के तहत 69.22 […]
मसौढ़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला से अपने पहले संबोधन में देशवासियों से आह्वान किया था कि मेरा सपना है कि वर्ष 2019 तक पूरा देश खुले में में शौच मुक्त हो जाये. इसके बाद वे इस दिशा में लगातार प्रयासरत हैं.
इसी का प्रतिफल है स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन के तहत 69.22 प्रतिशत हिस्सा अबतक खुले में शौच मुक्त हो चुका है. उक्त बातें सोमवार को पुनपुन प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में पुनपुन पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित करने के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रामकृपाल यादव ने कही. उन्होंने कहा कि जहां पूरा देश 69.22 प्रतिशत ओडीएफ हो चुका है वही सूबा अभी 32.43 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया है. इसके लिए लोगों को भी आगे आना होगा और मन नहीं सोच बदलनी होगी.
रामकृपाल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पुनपुन प्रखंड का यह दूसरा पंचायत है जो ओडीएफ घोषित किया जा चुका है. उन्होंने मौजूद अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से अपील की कि इस दिशा में सार्थक प्रयास तेजी से करना होगा तभी हम प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सपनों को पूरा कर पायेंगे.
रामकृपाल यादव ने कहा कि देश के छह राज्यों सिक्किम, केरल, गुजरात, हरियाणा एवं उत्तरांचल का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां के लोगों की सोच व अधिकारियों के लगन का प्रतिफल है कि राज्य पूरी तरह ओडीएफ हो चुका है.
ओडीएफ के संबंध में दिये आंकड़े : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश का 69.22 प्रतिशत, सूबे का 32.43 प्रतिशत, पटना जिले का 52.11 प्रतिशत, पुनपुन प्रखंड का 36.40 प्रतिशत भाग ओडीएफ हो चुका है. जबकि अबतक पूरे भारत में 4 करोड़ 98 लाख, 86 हजार, 539 शौचालय का निर्माण हो चुका है. उन्होंने बताया कि पूरे भारत में 2 लाख 57 हजार 259 गांव, बिहार में 2387, पटना जिला में 91 एवं अपने संसदीय पाटलीपुत्र लोक सभा क्षेत्र से 45 गांव ओडीएफ हो चुका है.
सभा को स्थानीय विधायक श्याम रजक, डीआरडीए अखिलेश चंद्र, एसडीओ संजय कुमार, बीडीओ अजित कुमार व मुखिया सद्गुरु प्रसाद ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रमुख गुड़िया कुमारी, उपप्रमुख अखिलेश कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सिन्टू कुमार, रविश कुमार व सन्नी कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement