Advertisement
BIHAR : आज से बंद रहेंगे बैंक मंगलवार को खुलेंगे
पटना : सूबे में शुक्रवार से लेकर सोमवार तक बैंकों में किसी तरह का कोई कार्य नहीं होगा. यानी अवकाश के बाद मंगलवार को बैंक खुलेंगे. शुक्रवार 29 सितंबर को महानवमी है, जिसके कारण ज्यादातर बैंक बंद रहेंगे. शनिवार 30 सितंबर को विजयादशमी के कारण सरकारी अवकाश रहेगा. 1 अक्तूबर को रविवार है और 2 […]
पटना : सूबे में शुक्रवार से लेकर सोमवार तक बैंकों में किसी तरह का कोई कार्य नहीं होगा. यानी अवकाश के बाद मंगलवार को बैंक खुलेंगे. शुक्रवार 29 सितंबर को महानवमी है, जिसके कारण ज्यादातर बैंक बंद रहेंगे.
शनिवार 30 सितंबर को विजयादशमी के कारण सरकारी अवकाश रहेगा. 1 अक्तूबर को रविवार है और 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में छुट्टी रहेगी. इन छुट्टियों के कारण बैंकों में किसी प्रकार का लेनदेन नहीं होगा.
बंदी का असर एटीएम में कैश सप्लाई पर भी पड़ेगा, क्योंकि बैंकों के करेंसी चेस्ट भी बंद रहेंगे. बैंकों का दावा है कि गुरुवार देर शाम तक सभी एटीएम को फुल कर दिया गया है, ताकि लोगों को परेशानी न हो. लेकिन लगातार चार दिन बैंक बंद होने के कारण एटीएम से अधिक निकासी होगी. भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक (एटीएम परिचालन) राकेश कुमार ने बताया कि बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए विशेष तैयारी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement